मनोरंजन

Punjabi Singer : पंजाबी सिंगर सुनंदा का खुलासा…! म्यूजिक प्रोड्यूसर हुआ ग‍िरफ्तार

नई दिल्ली, 10 मार्च। Punjabi Singer : मशहूर पंजाबी सिंगर सुनंदा शर्मा इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रही हैं. उन्होंने “mad4music म्यूजिक कंपनी के मालिक प्रोड्यूसर पुष्पेंद्र (पिंकी) धालीवाल के खिलाफ वित्तीय शोषण, धोखाधड़ी, जबरन दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करवाने, बदनाम करने की धमकी देने तथा निजी संपत्ति पर अवैध कब्जा करने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसके बाद मटौर पुलिस स्टेशन ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कर पिंकी धालीवाल को गिरफ्तार किया गया। इस केस में सुनंदा का साथ महिला आयोग की अध्यक्ष राज लाली गिल ने दिया। पुलिस ने उन्हीं के कहने पर पिंकी धालीवाल के खिलाफ एफ.आई.आर दर्ज की थी।

सुनंदा शर्मा ने खोले पिंकी धालीवाल के कई राज, किए खुलासे

इस गिरफ्तारी के बाद, सिंगर सुनंदा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लंबा पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने अपनी आपबीती सुनाई है। उन्होंने पिंकी धालीवाल के खिलाफ कई सारे खुलासे किए हैं जिसे सुन उनके फैंस चौंक गए हैं। सिंगर ने लिखा, ‘ये मसला अकेले किसी कांट्रैक्ट या पैसों का नहीं है, ये मसला है जिसने मुझे बीमार किया है। हर उस आर्टिस का मसला है, जो एक मिडल क्लास परिवार से सपने लेकर आता है और ऐसे मगरमच्छों के जाल में फंस जाते हैं।’

‘ये हमसे कड़ी मेहनत करवाते थे और हमारी मेहनत के कमाई से अपने घर भरते हैं। हमारे साथ भिखारियों जैसा बरताव किया जाता हैं। अगर इन्हें कुछ कहो तो कहते हैं कि इसे रोजी-रोटी मैंने दी है, ये तो चपलों में आई थी।’ सुनंदा आगे लिखती हैं, ‘इसने तो मुझे ऐसा बीमार किया कि, मैं कमरे में जा कर रोती थी और कई बार खुद को खत्म करने की कोशिश भी की है, फिर भी हंसती हुई लोगों को सामने आती रही। उन्होंने कहा कि मैं समझदार थी। अगर मैं रोती हुई लोगों के सामने आई तो एक मगरमच्छ के जाल से निकल दूसरे मगरमच्छ के जाल में फंस जाउंगी।’

शेयर किया अपना दर्द

सुनंदा आगे सभी फीमेल आर्टिस्ट्स को भी अपनी आवाज उठाने के लिए कहा जिनके साथ कभी कुछ गलत हुआ होगा। उन्होंने लिखा, ‘पता नहीं मेरी जैसी और कितनी बेचारे ऐसे लोगों के जाल में फंसे हैं। सभी बाहर आ जाओ… ये दौर हमारा है, ये मेहनत हमारी है और इसकी फल भी हमें ही मिलना चाहिए, एकजुट होने का वक्त है-सरकार हमेशा महिलाओं के साथ है।’ सुनंदा शर्मा ने अपने पोस्ट के कैप्शन में पंजाब के सीएम भगवंत मान का भी धन्यवाद किया। उन्होंने बताया कि सीएम ने उनकी अर्जी सुनी और सही समय पर एक्शन लिया। 

‘धन्यवाद, सीएम साहब को बहुत-बहुत जो उन्होंने मेरी बात सुनी, मेरी बात को महत्व दिया। अपनी और समाज की मेरी बात सुनी…वहीं मैं ये भी कहना चाहूंगी कि सीएम मान ने सिर्फ मुझे, एक लड़की की बात नहीं सुनी… उन्होंने उन तमाम लड़कियों की बात सुनी है। जो कभी अपने हक के लिए नहीं बोल पाईं. इसके साथ ही हमारी पंजाबी मीडिया का धन्यवाद, जिन्होंने इस मामला को उठाया।’

सुनंदा शर्मा पंजाब की टॉप म्यूजिक आर्टिस्ट में से एक हैं। उनके गाने लगभग हर जगह सुपरहिट होते हैं. उन्हें पंजाब के अलावा पूरे नॉर्थ में भी काफी प्यार किया जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button