व्यापार

Railway Employees Benefit : रेलवे कर्मचारियों को 78 दिन का बोनस देगी सरकार

नई दिल्ली, 2 अक्टूबर Railway Employees Benefit : दशहरा से पहले केंद्र सरकार ने रेलवे कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 78 दिन की प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस (उत्पादकता आधारित बोनस) को मंजूरी दी है।

आपको बता दें कि रेलवे में उत्पादकता से जुड़ा बोनस पूरे देश में फैले सभी नॉन गजटेड रेलवे कर्मचारियों (आरपीएफ/आरपीएसएफ कर्मियों को छोड़कर) को कवर (Railway Employees Benefit) करता है।

78 दिन का बोनस

पहले 72 दिन के वेतन के बराबर बोनस दिया जाता था लेकिन बीते कुछ सालों से 78 दिनों के वेतन के आधार पर बोनस दिया जा रहा है। इस साल भी रेलवे के कर्मचारियों को बोनस देने को मंजूरी मिली है। इस नए फैसले से करीब 12 लाख नॉन गजटेड रेलवे कर्मचारियों को फायदा होने की संभावना है।

7000 रुपये तक पर गणना

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Employees Benefit) ने कहा कि पात्र कर्मचारियों को बोनस के भुगतान के लिए निर्धारित वेतन गणना की सीमा 7,000 रुपये प्रतिमाह है। प्रति पात्र रेल कर्मचारी के लिए 78 दिनों की अधिकतम देय राशि 17,951 रुपये है। इस फैसले से रेलवे पर करीब 1832 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button