छत्तीसगढराज्य

Rajnandgaon Collector : खाद की सतत आपूर्ति के निर्देश, चल रही निगरानी

रायपुर, 27 जुलाई। Rajnandgaon Collector : जिले में पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध है। कलेक्टर डोमन सिंह खाद के भंडारण एवं वितरण की लगातार मानिटरिंग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसानों को खेती-किसानी के दिन में खाद की आपूर्ति निरंतर होते रहना चाहिए। कृषि विभाग के अधिकारियों को खाद की कालाबाजारी को रोकने के निर्देश दिए हैं। इसी तारतम्य में आज राजनांदगांव जिले को 950 मीट्रिक टन डीएपी खाद प्राप्त हो गया है।

छत्तीसगढ़ राज्य सकारी विपणन संघ मर्यादित (Rajnandgaon Collector) से प्राप्त जानकारी अनुसार राजनांदगांव केन्द्र में 105 मीट्रिक टन, छुरिया केन्द्र में 214.200 मीट्रिक टन, खैरागढ़ केन्द्र में 189.900 मीट्रिक टन एवं गण्डई केन्द्र में 319.800 मीट्रिक टन डीएपी खाद उपलब्ध है। जिले में वर्तमान में 59771 मीट्रिक टन खाद का भंडारण है। जो पिछले वर्ष की तुलना में अधिक है। पिछले वर्ष इसी अवधि में 53359.4 मीट्रिक टन खाद का भंडारण था। किसानों को अब तक 52993.5 मीट्रिक टन खाद वितरण किया जा चुका है।

जो की 81.53 प्रतिशत है। इस वर्ष यूरिया का 33142.2 मीट्रिक टन भंडारण है। जो कि गत वर्ष से अधिक है। विगत वर्ष इसी अवधि में 20323.2 मीट्रिक टन था। इसी अवधि में किसानों को विगत वर्ष की तुलना में यूरिया का अधिक वितरण किया गया है। सुपर फास्फेट 12923.8 मीट्रिक टन भंडारण है। जो फिछले वर्ष की तुलना में अधिक है। वहीं विगत वर्ष में 7675.6 मीट्रिक टन था।

इस वर्ष डीएपी (Rajnandgaon Collector) का कुल भंडारण 8933 मीट्रिक टन, एनपीके 11.9 मीट्रिक टन तथा पोटाश 4760.3 मीट्रिक टन उपलब्ध है। जिले में धान, सोयाबीन एवं अन्य बीज 20702.62 क्विंटल भंडारण है। अब तक 19933.04 क्विंटल बीज का वितरण किया जा चुका है। जबकि बीज का भंडारण 20845.10 क्विटंल था, वही 18550.70 क्विंटल वितरण किया गया। गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष बीज का भंडारण एवं वितरण अधिक है।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button