रायपुर, 22 मई। Reduce Crime : 11 टीम ने 20 अलग-अलग कबाड़ की दुकानों पर की चेकिंग राजधानी में क्राइम को कम करने के लिए पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ काम कर ही है।
रविवार को शहर के बड़े कबाड़ियों की (Reduce Crime) जांच के साथ अभियान की शुरुआत हुई। इसके लिए पुलिस अलग-अलग इलाकों में कुल 11 टीम बनाकर दबिश देकर जांच कर रही है। जांच के दौरान कोई भी संदेहास्पद चीज पाए जाने पर पुलिस कार्रवाई कर रही है। दरअसल, शहर में चोरी का ज्यादातर सामान कबाड़ियों के पास ही बिकता है, इसलिए पुलिस ने आज उन स्थानों को ही निशाना बनाया।
20 कबाड़ी के यहां की चेकिंग
बता दें कि, पुलिस चोरियों को रोकने के उदेश्य से आज यानि रविवार सुबह 7 बजे से अलग-अलग थाना प्रभारियों के नेतृत्व में 11 टीम बनाकर राजधानी के अलग- अलग इलाकों में लगभग 20 कबाड़ी के यहां चेकिंग की है। कई जगह चोरी के संदेह वाले सामान भी पुलिस के हाथ लगे हैं।
हालांकि, कुछ ने सामान के बिल (Reduce Crime) भी पेश किए हैं। पुलिस की चेकिंग अभी भी जारी है। वहीं 12 कबाड़ी वालों के यहां पाए गए संदेहास्पद सामान के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। उर्ला, खमतराई, सिल्तरा, कबीरनगर, आमानाका क्षेत्र में जांच की जा रही है।