RKM Power Plant : सक्ती जिले ने बड़ा हादसा…! पावर प्लांट में चलती लिफ्ट ऊंचाई से गिरी…2 की मौके पर ही दर्दनाक मौत…7 बेहद गंभीर

सक्ती, 08 अक्टूबर। RKM Power Plant : डभरा स्थित आरकेएम पावर प्लांट में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब एक लिफ्ट अचानक 40 मीटर की ऊंचाई से नीचे गिर गई, जिससे दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल जिंदल फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
हादसा कैसे हुआ?
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पावर प्लांट में कार्यरत 9 मजदूर एक इलेक्ट्रिक लिफ्ट से काम के सिलसिले में दूसरी मंजिल की ओर जा रहे थे। लिफ्ट को कुल 75 मीटर की ऊंचाई तक जाना था, लेकिन यह 40 मीटर की ऊंचाई पर पहुंचते ही तकनीकी खराबी के चलते तेज़ आवाज के साथ नीचे गिर गई। लिफ्ट में सवार सभी मजदूरों को गंभीर चोटें आईं। मौके पर ही दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि सात घायल मजदूरों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया।
घटना के बाद हड़कंप
हादसे के बाद प्लांट परिसर में अफरा-तफरी मच गई। मजदूरों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए और गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया।
स्थानीय प्रशासन और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। फिलहाल मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, और घायलों का उपचार जारी है।
लापरवाही की आशंका
पुलिस ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। शुरुआती जांच में लिफ्ट में तकनीकी खराबी की बात सामने आ रही है, लेकिन प्लांट प्रबंधन की लापरवाही की भी आशंका जताई जा रही है।
मजदूर संगठनों ने हादसे को लेकर कड़ी नाराजगी जताई है और पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा व दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।
प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तकनीकी टीम (RKM Power Plant) को जांच के निर्देश दिए हैं। सुरक्षा मानकों की अनदेखी के एंगल से भी जांच की जा रही है। हादसे के शिकार मजदूरों की पहचान और विस्तृत जानकारी के लिए प्लांट अधिकारियों से संपर्क किया जा रहा है।