अन्य ख़बरें

Road Accident : दो बाइकों में हुई जबरदस्त टक्कर, मौके पर पिता-पुत्री की मौत

प्रतापगढ़, 26 फरवरी। Road Accident : जेठवारा थाना अंतर्गत भावनपुर में दो बाइकों में आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में मौके पर ही डेरवा निवासी अजय मोदनवाल और पुत्री की दर्दनाक मौत हो हो गई। वहीं पत्नी और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इन्हें गंभीर हालत मे प्रतापगढ़ रिफर किया गया है। वहीं गोपालगंज निवासी दो युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मौके पर पहुंची जेठवारा पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा है। 

जेठवारा थाना क्षेत्र में शनिवार को दो बाइकों की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। जिसमें एक पिता-पुत्री की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को प्रतापगढ़ जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा। 

दरअसल, पूरी घटना जनपद के जेठवारा थाना क्षेत्र के भावनपुर की है। जहां डेरवा के रहने वाले अजय मोदनवाल अपनी पत्नी, 10 साल की बेटी और 8 वर्षीय बेटे के साथ बाइक से बाबूगंज खटवारा की तरफ जा रहे थे। वहीं, दूसरी तरफ गोपालगंज से तेज रफ्तार से बाइक सवार दो युवक आ रहे थे। इसी दौरान भावनपुर चौराहे के पास तेज रफ्तार बाइक सवार युवकों ने दंपत्ति को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनों की बाइक अनियंत्रित हो गई। 

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button