छत्तीसगढराज्य

Road Accident : एक्सीडेंट हुए लोगों को देखने जा रहे बाइक सवार को डंपर ने रौंदा, मौके पर 2 की मौत

रायपुर, 10 जून। Road Accident : नियति को क्या मंजूर यह तो सिर्फ ऊपरवाला ही जानता है, तभी तो बीच सड़क पर एक्सीडेंट हुए लोगों को देखने जा रहे बाइक सवार को तेज रफ्तार डंपर रौंदते हुए निकल गया। मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीसरा हॉस्पिटल जाते वक्त दम तोड़ दिया। यह घटना आज मुंगेले के सरगांव में रायपुर-बिलासपुर रोड पर हुई है।

दरअसल नेशनल हाईवे (Road Accident) में एक ढाबे से तीन लोग एक ही बाइक से लौट रहे थे। वापस लौटने के दौरान अचानक उनकी नजर बाबा बरमदेव ढाबा के सामने एक दुर्रघटनाग्रस्त कार पर पड़ी। आसपास डिवाइडर नहीं होने की वजह से तीनों रांग साइड से बाइक पर उसी दुर्घटनाग्रस्त हुई अर्टिगा कार को देखने के लिए आ रहे थे। दूसरी ओर उसी सड़क पर तेज गति से डंपर आ रहा था।

दरअसल, डंपर का ड्राइवर भी तेज रफ्तार में डंपर चलाते हुए उसी दुर्घटनाग्रस्त अर्टिगा कार को देखने के लिए आ रहा था कि मशगूल बाइक सवार तीनो युवक को जोरदार टक्कर मार दी। घटना पर ही दो की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि तीसरा व्यक्ति को अस्पताल ने जाते समय दम तोड़ दिया।

मृतक की पहचान (Road Accident) राजेश वर्मा, मनोज साह और खेदा वर्मा के रूप में हुई है। राजेश वर्मा पूर्व में सरपंच रह चुका और मौजूदा वक्त में पंच है। जिस बरमदेव ढाबा के सामने कार एक्सीडेंट हुआ, उस ढाबा का वहीं संचालक भी था। वहीं मनोज साहू और खेदा वर्मा भी पंच हैं। सरगांव पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को पकड़ लिया है, वहीं ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button