
रायपुर, 30 मई। Robbery from Farmer : रायपुर में किसान के साथ लूट की वारदात करने वाले चार बदमाशों को रायपुर की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इन बदमाशों ने सुनसान सड़क पर किसान का रास्ता रोका मारपीट की और रुपयों से भरा बैग लेकर भाग गए थे। मामला रायपुर से लगे हुए कूरा गांव का है।
रविवार को (Robbery from Farmer) पुलिस ने 4 बदमाशों को इस मामले में गिरफ्तार किया है। ग्रामीण एसपी कीर्तन राठौर ने बताया, किसान नवीन साहू महासमुंद का रहने वाला है। वह हार्वेस्टर से धान कटाई का काम करता है। धान कटाई के रुपयों को लेकर नवीन अपने घर जा रहा था । तभी कूरा गांव में 2 बाइक सवारों ने पीछे से नवीन पर हमला कर दिया। बदमाश किसान को अपने साथ कुछ दूरी पर ले गए वहां उनके दो और दोस्त और आ गए इसके बाद सभी ने मारपीट की और नवीन के पास रखे 90000 लूट कर भाग गए।
मामले की शिकायत मिलते ही पुलिस ने छानबीन शुरू की। नवीन ने बताया कि बदमाश काले रंग की बाइक पर आए थे। बाइक का पता लगाने पर पुलिस को जानकारी मिली कि यह गाड़ी, कूरा गांव के ही रहने वाले घनश्याम साहू की है। इसके बाद पुलिस घनश्याम साहू को उसके घर से पकड़कर थाने ले आई ।
भागने से पहले गिरफ्तार आरोपी
पूछताछ करने (Robbery from Farmer) पर उस घनश्याम साहू ने बताया कि उसने इस वारदात को अपने साथी हीरू राम नगरची, पुण्य वीर साहू और खिलेश्वर घृतलहरे के साथ मिलकर अंजाम दिया है। इसके बाद गांव के बाकी युवकों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से 85000 कैश, मोबाइल और लूट में इस्तेमाल भी बाइक बरामद कर ली गई है। पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि किसान को अकेला देखकर उन्होंने रुपए मिलने की आस में उसे घेर दिया। वारदात के बाद सभी गांव छोड़ने ही वाले थे, मगर पकड़े गए।