छत्तीसगढजुर्मराज्य

Robbery From Trader : कारोबारी की पिटाई कर 50 लाख लेकर 6 लुटेरे फरार

रायपुर, 16 मई। Robbery From Trader : राजधानी के माना थाना क्षेत्र में एक व्यापारी से 50 लाख की लूट हो गई है। इस घटना के बाद माना थाना पुलिस मौके पर पहुंची हुई है, जो इस मामले की जांच में जुट गई है।

अनाज कारोबारी दुकान से जा रहे थे घर

घटना अब से कुछ देर पहले (Robbery From Trader) की बताई जा रही है। देवपुरी स्थिति डूमरतराई होलसेल के अनाज कारोबारी नरेंद्र खेत्रपाल डूमरतराई अपनी दुकान से टेगौर नगर स्थित घर जा रहे थे। उस दौरान व्यापारी के पास 50 लाख केश था। व्यापारी जैसे ही देवपुरी पेट्रोल पंप के पास पहुंचा, छह युवकों ने पास आकर उनका रास्ता रोका और उसकी एक्टिवा गाड़ी में रखे 50 लाख लूटने का प्रयास किया। रुपये जब नहीं लूट पाये तो आरोपियों ने अपने पास रखे रॉड और डंडे से व्यापारी के ऊपर हमला कर दिया। इस घटना में व्यपारी लहूलुहान हालात में सड़क पर गिर गया, जिसके बाद लुटेरे 50 लाख लूटकर फरार हो गए है।

इधर इस घटना के बाद मौके पर माना पुलिस की टीम पहुंची (Robbery From Trader) और घायल को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। फिलहाल इस पूरे मामले की जांच पुलिस कर रही है।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button