छत्तीसगढ

School Breaking : GAD का नया आदेश…26 जनवरी को होगा स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम

रायपुर, 21 जनवरी। School Breaking : 26 जनवरी पर स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। पहले राज्य सरकार ने कोरोना के मद्देनजर ये फैसला लिया था कि राज्य और जिलास्तर पर स्कूली बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं कि जायेगा, लेकिन प्रदेश में कोरोना के खत्म होते प्रभाव को देखते हुए ये निर्देश दिया गया है कि जिला और राज्य स्तर पर स्कूली बच्चों का कार्यक्रम और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जा सकेगा।

इस संदर्भ में सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी कमिश्नर, कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ को निर्देश जारी कर दिया है। आपको बता दें कि इससे पहले 11 जनवरी को राज्य सरकार ने 26 जनवरी के आयोजन के संदर्भ में जो निर्देश जारी किया था, उसमें स्पष्ट उल्लेख था कि इस साल कोविड 19 तथा कोविड वेरिएंट के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुए स्कूली बच्चों का कार्यक्रम व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम (School Breaking) का आयोजन नहीं किया जायेगा। इस निर्देश को अब राज्य सरकार ने बदल दिया है।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button