Shri Ram Katha : भक्ति और आध्यात्मिकता का संगम…विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने कहा-11 मई से बसना में संगीतमय श्रीराम कथा का आयोजन

रायपुर/बसना, 03 मई। Shri Ram Katha : बसना में आध्यात्मिक और सांस्कृतिक गतिविधियों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से अग्रसेन भवन में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में बसना विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने भाग लिया और आगामी संगीतमय श्रीराम कथा प्रवचन के सफल आयोजन के लिए विचार-विमर्श किया।
विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने बताया कि यह दिव्य कथा, जिसे साध्वी श्रीश्वरी देवी जी (वृंदावन) द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। 11 मई से 24 मई 2025 तक कृषि उपज मंडी, बसना में आयोजित होगी। इस आयोजन का उद्देश्य श्रद्धालुओं को श्रीराम के जीवन और आदर्शों से प्रेरित करना तथा भक्ति और आध्यात्मिकता का प्रचार करना है।

बैठक के दौरान, आयोजन की व्यवस्थाओं, सुविधाओं और संभावित सहभागिता पर चर्चा की गई। विधायक डॉ. अग्रवाल ने आयोजन समिति को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया और कहा कि इस तरह के आध्यात्मिक आयोजनों से समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

स्थानीय नागरिकों और श्रद्धालुओं को इस दिव्य कथा में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है, जिससे वे आध्यात्मिक ज्ञान और प्रभु श्रीराम के चरित्र से प्रेरणा ले सकें। बैठक में भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमेश अग्रवाल, विधानसभा संयोजक डॉ एन. के. अग्रवाल,नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ खुशबू अग्रवाल, उपाध्यक्ष शीत गुप्ता सहित अनेक सम्मानितजनों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
