छत्तीसगढराज्य

Smriti Irani : नवा रायपुर में स्मृति ईरानी की पाठशाला, CM पर कसा तंज़, मंत्री अनिला ने दिया जवाब

रायपुर, 4 जून। Smriti Irani : केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी आज छत्तीसगढ़ प्रवास पर हैं। रायपुर के सेरीखेड़ी स्थित एक निजी होटल में सब जोनल मीटिंग का आयोजन किया गया। इस बैठक में केंद्र सरकार द्वारा पिछले 8 साल के कार्यों और उपलब्धियों को बताया गया। इस बैठक में देश में मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आगामी 25 सालों के उद्देश्य की पूर्ति की चर्चा की गई।

बच्चों से अक्षर ज्ञान पर किया सवाल

केंद्रीय महिला बाल विकास मंत्री जब नवा रायपुर पहुंची तो अपने दौरे के दौरान उन्होंने एक आंगनबाड़ी केंद्र का भी दौरा किया। इस दौरान स्मृति ईरानी ने बच्चों के साथ कुछ वक्त बिताया और उनसे बातचीत की। इसी बीच वो वहां बच्चों को पढ़ाने भी लगीं। केंद्रीय मंत्री ने बच्चों से अक्षर ज्ञान पर सवाल-जवाब किया। बच्चों के जवाब से स्मृति ईरानी प्रभावित भी दिखीं। इस दौरान वहां मौजूद कर्मचारी और मंत्री खूब हंसते भी दिखे।

अनिला भेड़िया ने की योजनाओं पर चर्चा

बैठक में महिलाओं और बच्चों के लिए किए गए कामों उपलब्धियों और आगामी कार्य योजना को लेकर चर्चा की गई। छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया ने बैठक में आंगनबाड़ी भवनों के निर्माण, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के मानदेय में वृद्धि, मॉडल आंगनबाड़ी भवनों के लिए केंद्रीय मंत्री से सहयोग की मांग की है। उन्होंने योजनाओं और कार्यक्रमों के विस्तार और उन्हें सुचारू रूप से संचालन के लिए केंद्रीय सरकार की सहायता की आवश्यकता बताई।

अकेले केंद्र की भागीदारी नहीं, राज्य भी है भागीदार : अनिला भेड़िया

मंत्री अनिला भेड़िया ने कहा कि इस कार्यक्रम में सिर्फ केंद्र सरकार की योजनाओं की अपनी प्रस्तुतियां दी गई है, लेकिंन सभी कामों में केंद्र और राज्य दोनों का सहयोग होता प्राप्त होता है। किसी भी योजनाओं में केंद्र और राज्य सरकार का सहयोग रहता है। जहां एक ओर केंद्र की योजना में 60 फीसद राशि केंद्र की होती है, तो 40 फीसद राशि राज्य सरकार की होती। उसी तरह किसी योजना पर 80 फीसद केंद्र और 20 फीसद राज्य का हिस्सा रहता है। किसी भी योजना में अकेले केंद्र की सहभागिता नहीं होती है। राज्य भी उतना सहभागी रहता है।

CM पर साधा निशाना

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने भाजपा महिला मोर्चा के अधिवेशन में भूपेश बघेल को चुनौती देते हुए कहा- भूपेश जी को याद कीजिए अमेठी में आप जिस कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में हमसे भिड़े थे, उसकी जमानत जप्त हो गई थी। जबकि हम तो भारतीय जनता पार्टी के एक अदने से कार्यकर्ता है।

उन्होंने कहा कि भाजपा में महिला मोर्चा एक सशक्त दंड है जो आज देश की ढाल बनकर खड़ी है। परंतु मैं भारतीय जनता पार्टी में कार्य करने वाले लाखों-करोड़ों कार्यकर्ताओं के पीछे शक्ति बनकर खड़ी उनके घर की महिलाओं को भी प्रणाम करती हूं जिन की हिम्मत से ही आज वे निस्वार्थ भाव से भाजपा के लिए कार्य कर रहे और राष्ट्र निर्माण कर रहे हैं।

दो करोड़ से ज़्यादा महिलाएं डिजिटली साक्षर

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ये डिजिटल युग है और माननीय नरेंद्र मोदी जी ने दीक्षा एप के जरिए आपको रास्ता दिखाया है कि आप डिजिटल साक्षर हो। इस ऐप के माध्यम से देश में दो करोड़ 60 महिलाएं डिजिटली साक्षर हो गई है।

उन्होंने (Smriti Irani) कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी जानते हैं कि हिंदुस्तानी महिला को सिर्फ रास्ता दिखा दो समाधान वे स्वयं ढूंढ लेती है। महिलाओं मोर्चा की बहनों का आवाहन करते हुए उन्होंने कहा कि आप देख रहे हैं कि हमारा प्रधान सेवक बिना थके लगातार काम कर रहे हैं तो फिर हम कैसे थक सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button