खेल

Sports News : विलियम पोर्टरफील्ड ने 16 साल के करियर को कहा अलविदा

नई दिल्ली, 16 जून। Sports News : आयरलैंड के सबसे लंबे समय तक कप्तान रहे विलियम पोर्टरफील्ड ने अंतरराष्ट्रीय और प्रतिनिधि क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है। वह आयरलैंड के पहले टेस्ट कप्तान भी रहे। आईसीसी के पूर्व एसोसिएट प्लेयर ऑफ द ईयर ने 16 साल के लंबे करियर के बाद रिटायरमेंट की घोषणा की है।

विलियम पोर्टरफील्ड ने सभी प्रारूपों में 253 मैचों में आयरलैंड (Sports News) का नेतृत्व किया। इस दौरान उन्होंने दो 50 ओवर के विश्व कप और पांच टी20 विश्व कप के साथ-साथ मई 2018 में पाकिस्तान के खिलाफ बतौर आयरिश कप्तान पहला टेस्ट मैच खेला। वह इंग्लिश काउंटी का भी हिस्सा रहे, जहां पर उन्होंने ग्लूस्टरशायर और वार्विकशायर के लिए खेला। उन्होंने आयरलैंड के लिए 18 शतक जमाए। 

पोर्टरफील्ड ने संन्यास (Sports News) का ऐलान करने के बाद कहा, “16 साल तक अपने देश का प्रतिनिधित्व करना सम्मान की बात है।” यह कुछ ऐसा है जो मैं हमेशा से करना चाहता था, जब से मैं एक बच्चा था।” उन्होंने आगे कहा, “मेरे करियर के दौरान हम एक एमेच्योर टीम से अब एक टेस्ट राष्ट्र बन गए हैं … मैं केवल इतना करना चाहता था कि शर्ट को एक बेहतर जगह पर छोड़ दूं और टीम को बेहतर जगह पर छोड़ दूं, और उम्मीद है कि मैंने ऐसा करने में भूमिका निभाई है।”

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button