छत्तीसगढ

State Level Seminar : रायपुर में एक दिवसीय सामाजिक राज्य स्तरीय संगोष्ठी कल

रायपुर, 13 मई। State Level Seminar : मेहर जन कल्याण समिति, भिलाई द्वारा राज्य स्तरीय सामाजिक संगोष्ठी “छत्तीसगढ़ की अनुसूचित जाति मेहर दशा एवं दिशा” विषय पर एक दिवसीय सामाजिक संगोष्ठी कल वृंदावन हॉल सिविल लाइंस रायपुर में सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक आयोजित की गई है। उक्त संबंध समिति के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार रात्रे द्वारा बताया कि छत्तीसगढ़ में मेहर अनुसूचित जाति की जनसंख्या के अनुपात में प्रदेश की सबसे बड़ी दूसरी अनुसूचित जाती है, किंतु यह जाति छत्तीसगढ़ प्रांत में छितरे हुए प्रतिरूप में निवास करने के कारण प्रशासनिक एवं राजनीतिक उपेक्षा के शिकार है एवं आज भी यह समाज की मुख्यधारा में जोड़ स्तरीय सामाजिक संगोष्ठी “छत्तीसगढ़ की अनुसूचित जाति मेहर दशा एवं दिशा” विषय पर एक दिवसीय सामाजिक संगोष्ठीने से वंचित है।

आजादी के 75 वर्षों के बाद भी शासन प्रशासन में भागीदारी नगण्य है । आज तक मेहर जाति से कोई भी राज्य या राष्ट्रीय स्तर के जनप्रतिनिधि नहीं उभर पाए हैं । यह जाति छत्तीसगढ़ की मूल निवासी होते हुए भी इनके जाति प्रमाण पत्र नहीं बन पाने के कारण यह शासकीय सुविधाओं एवं आरक्षण से वंचित है । जाति प्रमाणपत्र के अभाव में इनके छात्र छात्राओं को अध्ययन अध्यापन एवं शासकीय सेवा में जाने में कठिनाई उत्पन्न हो रही है । इन्हीं सब विषयों पर समाज के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता एवं बुद्धिजीवियों के द्वारा चर्चा हेतु सामाजिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया है।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button