खेलछत्तीसगढ

State Level Shooting Competition : पत्रकारों के लिए आयोजित शूटिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ आज, खेलकूद एवं युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा करेंगे उद्घाटन

रायपुर, 03 अक्टूबर।State Level Shooting Competition : रायपुर प्रेस क्लब, रायपुर पुलिस और छत्तीसगढ़ जनसंपर्क विभाग के संयुक्त तत्वावधान में पहली बार छत्तीसगढ़ के पत्रकारों के लिए ‘सेल्फ प्रोटेक्शन एनिशिएटिव चैम्पियनशिप’ के नाम से राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. शूटिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ 4 अक्टूबर, शुक्रवार को सुबह 10 बजे, पुलिस लाईन स्थित एकलव्य शूटिंग रेंज में किया जाएगा.

उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि खेलकूद एवं युवा कल्याण, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री टंकराम वर्मा होंगे. अध्यक्षता हरिभूमि-आईएनएच समूह के प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी करेंगे. विशिष्ट अतिथि के तौर पर रायपुर उत्तर के विधायक पुरंदर मिश्रा, जनसंपर्क विभाग के आयुक्त मयंक श्रीवास्तव, रामदास द्रौपदी फाउंडेशन के चेयरमैन सुनील रामदास, जिंदल स्टील एंड पावर के प्रेसिडेंट कार्पोरेट अफेयर्स प्रदीप टंडन, आईडीबीआई बैंक के महाप्रबंधक आशीष त्रिपाठी मौजूद रहेंगे. प्रतियोगिता का आयोजन आईडीबीआई बैंक, रामदास द्रौपदी फाउंडेशन, जिंदल स्टील एंड पावर के विशेष सहयोग से किया जा रहा है.

प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि प्रदेश के पत्रकारों के लिए पहली बार शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. शूटिंग के रोमांचक खेल है. पेरिस ओलंपिक में मनु भाकर ने मैडल जीतने के बाद से खेल की लोकप्रियता और बढ़ी है.
श्री ठाकुर ने कहा कि पत्रकारों को इस खेल के रोमांच का अनुभव कराने के लिए यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है. प्रतियोगिता को लेकर पत्रकारों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. रायपुर और अन्य जिलों के 200 से अधिक पत्रकार प्रतितियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं. 6 दिवसीय प्रतियोगिता का समापन 9 अक्टूबर को होगा।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button