Suhaag Movie : रणवीरपुर की जनता को मोह लिया अनुज की नई फिल्म सुहाग की गीत

रायपुर, 15 अप्रैल। Suhaag Movie : पंडरिया विधानस क्षेत्र के ग्राम रणवीरपुर में माँ शीतला माता मंदिर की प्राचीन मूर्ति का नूतन मंदिर में हुआ प्रतिस्थापना के पावन अवसर पर छत्तीसगढ़ के सुपरस्टार पद्मश्री अनुज शर्मा जी एवं उनकी टीम अनुज नाईट बैंड द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गयी| श्री शर्मा ने भक्तिपूर्ण वातावरण में शानदार भक्तिमय गीतों की प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया.अनुज शर्मा जी ने 18 अप्रेल को आने वाली फिल्म सुहाग के गीतों से जनता का दिल जीता|
विधायक श्री शर्मा ने कहा की माँ शीतला के आशीर्वाद से पंडरिया विधानसभा का निरंतर विकास हो रहा है और समस्त क्षेत्र भक्तिमय वातावरण में डूबा हुआ है वही विधायक श्रीमती बोहरा ने कहा कि विगत कई वर्षों से मातारानी की कृपा से हम सभी ग्रामवासियों की आस्था और विश्वास जुड़ा हुआ है। मां शीतला के आशीर्वाद से ही हम सभी के जीवन में खुशी, उत्साह और आपसी स्नेह का संचार होता रहा है।

यह हम सभी के लिए एक अत्यंत ही खुशी और उत्सव का अवसर है कि सभी क्षेत्रवासियों के सहयोग और सहभागिता से आज मातारानी की प्राचीन मूर्ति का नव्य-दिव्य और भव्य मंदिर में पूरे विधि-विधान के साथ प्रतिस्थापना हुई है|इस अवसर पर राजनांदगांव सांसद श्री संतोष पांडे जी, धरसींवा विधायक पद्मश्री अनुज शर्मा जी क्षेत्रीय विधायक श्रीमती भावना बोहरा जी सहित बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित थे|
