Rakesh Jhunjhunwala portfolio : 162 रुपये से गिरकर 62 रुपये पर आ गया स्टॉक

नई दिल्ली, 8 जुलाई। Rakesh Jhunjhunwala portfolio : शेयर बाजार के ‘बिग बुल’ राकेश झुनझुनवाला ने अपने पोर्टफोलियो बड़ा बदलाव किया है। झुनझुनवाला ने इंडियाबुल्स रियल एस्टेट कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बेच दी है। कंपनी के शेयरधारिता पैटर्न के अनुसार, राकेश झुनझुनवाला का नाम उन शेयरधारकों की लिस्ट से गायब है जिनके पास रियल्टी कंपनी में 1 प्रतिशत या उससे अधिक हिस्सेदारी है। बता दें कि मार्च 2022 की तिमाही में, बिग बुल के पास इंडियाबुल्स रियल एस्टेट के 1.10 प्रतिशत शेयर थे।
61% तक गिर चुका है शेयर
अप्रैल से जून 2022 तिमाही के लिए इंडियाबुल्स रियल एस्टेट (Rakesh Jhunjhunwala portfolio) के शेयरधारिता पैटर्न के अनुसार, बिग बुल का नाम पर्सनल शेयरधारकों की सूची से गायब है जबकि उनका नाम कंपनी के जनवरी से मार्च 2022 के शेयरधारिता पैटर्न में मौजूद था। Q4FY22 में राकेश झुनझुनवाला के पास 5 लाख इंडियाबुल्स रियल एस्टेट शेयर थे, जो कंपनी की कुल कैपिटल का 1.10 प्रतिशत था। इसका मतलब है कि राकेश झुनझुनवाला ने अप्रैल से जून 2022 के दौरान रियल एस्टेट कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बेच दी। हालांकि, यह कहना मुश्किल होगा कि क्या उन्होंने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी पूरी तरह से बेच दी या उन्होंने अपने शेयरों को इस हद तक बेच दिया कि यह नीचे चला गया। आपको बता दें कि साल-दर-साल (YTD) समय में 61% से अधिक की गिरावट आई है।
लिस्टेड कंपनियां शेयर करती हैं शेयरहोल्डिंग पैटर्न
एक्सचेंज के नियमों के मुताबिक लिस्टेड कंपनियों के लिए हर तिमाही के अंत में शेयरहोल्डिंग पैटर्न शेयर करना अनिवार्य है। इस शेयरधारिता पैटर्न में, वे उन शेयरधारकों के नाम साझा करते हैं जिनके पास कंपनी के 1 प्रतिशत या अधिक शेयर हैं। हालांकि, शेयरहोल्डिंग शेयरों की खरीद-बिक्री का ब्योरा नहीं देती है। इसलिए, यह पता लगाना मुश्किल है कि राकेश झुनझुनवाला अप्रैल से जून 2022 तिमाही के दौरान कितने शेयर बिके। लेकिन, यह निश्चित है कि राकेश झुनझुनवाला ने रियल्टी कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बेच दी है और अब कंपनी में उनकी हिस्सेदारी या तो शून्य है या कंपनी की कुल चुकता पूंजी के 1 प्रतिशत से कम है।
लगातार घट रहे कंपनी के शेयर
नए साल 2022 में इंडियाबुल्स रियल एस्टेट शेयर (Rakesh Jhunjhunwala portfolio) की कीमत लगातार कम हो रही है। पिछले एक महीने में यह स्टॉक लगभग ₹72 से गिरकर ₹62 के स्तर पर आ गया है। इस दौरान इसमें लगभग 13.50 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि, YTD समय में इंडियाबुल्स रियल एस्टेट शेयर की कीमत लगभग ₹162 से ₹62 के स्तर पर आ गई। इस दौरान इसमें 61% तक की गिरावट दर्ज की गई है। 2022 के दौरान, राकेश झुनझुनवाला का यह स्टॉक बुल का पसंदीदा ‘सेल ऑन राइज़’ स्टॉक बना हुआ है।