छत्तीसगढ

छत्तीसगढ़ के खाद्य व संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत कल्किधाम में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में शामिल हुए, राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा की ने की कार्यक्रम की अध्यक्षता

रायपुर, 14 नवबंर। छत्तीसगढ़ के खाद्य नागरिक आपूर्ति व उपभोक्ता संरक्षण एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत कल्कि महोत्सव की सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने की।

इस कार्यक्रम का आयोजन आचार्य प्रमोद कृष्णन जी के द्वारा किया जाता रहा है। इस कार्यक्रम में पहले मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी को शामिल होना था, मगर वे अपरिहार्य कारणों से शामिल नहीं हो सके, उनकी जगह खाद्य व संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत कार्यक्रम में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में जगतगुरू शंकराचार्य स्वामी काशी सुमेरू पीठ के शंकराचार्य स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती जी का उद्बोधन हुआ। कोरोना संक्रमण के 2 वर्ष के दौरान कल्कि महोत्सव सांकेतिक आयोजित किया गया था लेकिन इस बार धूमधाम से आयोजित किया जा रहा है।

उत्तरप्रदेश के सम्भल जिले के श्री कल्किधाम में आयोजित इस महोत्सव में आचार्य प्रमोद कृष्णन, पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद, राजस्थान सरकार में मंत्री भजन लाल, फरीदाबाद विधायक नीरज शर्मा भी शामिल हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button