सौदान सिंह ने कहा- कार्यकर्ताओं में जोश भरने 4630 शक्ति केंद्रों के प्रमुख, सहप्रमुखों के साथ छोटी-छोटी बैठक करें

रायपुर, 19 अक्टूबर। सौदान सिंह- ने कहा कि संगठन की संरचना के साथ साथ सभी 4630 शक्ति केंद्रों के प्रमुख, सहप्रमुखों के साथ छोटी छोटी बैठकें हो जाएं और उनके कार्यों व दायित्यों की समीक्षा के साथ साथ बूथों की बैठक और तैयारी को लेकर व्यापक कार्ययोजना बना कर काम करना है। श्री सिंह ने यह बात कार्यसमिति की बैठक में कहीं।
उन्होंने आगे कहा कि आने वाले समय मे शक्ति केंद्र बूथ, मंडल को मजबूत कर प्रत्येक जिले में प्रत्येक विधानसभा और मंडल स्तर तक स्थानीय समस्याओं पर धरना प्रदर्शन की तैयारी को और मजबूत करने की दिशा में कार्य करने व्यापक कार्ययोजना बना कर काम करना चाहिए । उन्होंने कहा कि हमारे पास कार्यकर्ताओं की एक बड़ी ताकत हैं शक्ति केंद्र, बूथ, मंडल, जिला स्तर की ही बात करें तो 1 लाख से अधिक प्रमुख कार्यकर्ता हैं। विपक्ष में होने के नाते मजबूती से हर मोर्चे पर कार्यकर्ताओं को ताकत और जोश के साथ लड़ना होगा।