कृषि सुधार संबंधी विधेयक ‘ऐतिहासिक’…बिचौलियों और तमाम अवरोधों से मुक्त करेंगे: PM नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली, 18 सितंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में पारित कृषि सुधार संबंधी विधेयकों को ‘ऐतिहासिक’ करार दिया है। उन्होंने कहा कि इससे किसानों का मुनाफा बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि ये विधेयक सही मायने में किसानों को बिचौलियों और तमाम अवरोधों से मुक्त करेंगे। पीएम ने कहा कि जानबूझकर कुछ लोग किसानों को गुमराह कर रहे हैं।
विधेयकों के पारित होने पर मोदी ने सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा, ‘लोकसभा में ऐतिहासिक कृषि सुधार विधेयकों का पारित होना देश के किसानों और कृषि क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण है। ये विधेयक सही मायने में किसानों को बिचौलियों और तमाम अवरोधों से मुक्त करेंगे।’
उन्होंने कहा कि इस कृषि सुधार से किसानों को अपनी उपज बेचने के लिए नए-नए अवसर मिलेंगे, जिससे उनका मुनाफा बढ़ेगा। उन्होंने कहा, ‘इससे हमारे कृषि क्षेत्र को जहां आधुनिक टेक्नोलॉजी का लाभ मिलेगा, वहीं अन्नदाता सशक्त होंगे।’
हालांकि, एनडीए के प्रमुख सहयोगी अकाली दल ने इस बिल का विरोध किया है। केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर ने मंत्रिमंडल से इस्तीफा भी दे दिया है।
लोकसभा में चर्चा के दौरान कांग्रेस, द्रमुक, तृणमूल कांग्रेस सहित कई विपक्षी दलों ने कृषि उपज एवं कीमत आश्वासन संबंधी विधेयकों को ‘किसान विरोधी’ करार देते आरोप लगाया कि इन विधेयकों से जमाखोरी, कालाबाजारी को बढ़ावा मिलेगा तथा उद्योगपतियों एवं बिचौलियों को फायदा होगा जबकि किसान बर्बाद हो जाएंगे।
प्रधानमंत्री ने कहा कि किसानों को ‘भ्रमित’ करने में ‘बहुत सारी शक्तियां’ लगी हुई हैं।
उन्होंने कहा, ‘मैं अपने किसान भाइयों और बहनों को आश्वस्त करता हूं कि एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) और सरकारी खरीद की व्यवस्था बनी रहेगी। ये विधेयक वास्तव में किसानों को कई और विकल्प प्रदान कर उन्हें सही मायने में सशक्त करने वाले हैं।’