छत्तीसगढ

Tax Free : कलेक्टर की सराहनीय पहल…! कुम्हारों के हित में बड़ा फैसला…मिट्टी के दीये बेचने पर ‘कर’ वसूली पर रोक…जारी आदेश यहां देखें

बलौदाबाजार, 09 अक्टूबर। Tax Free : बलौदाबाजार जिले में दीपावली पर्व को देखते हुए कलेक्टर दीपक सोनी ने एक सराहनीय और जनहितैषी पहल की है। उन्होंने जिले के कुम्हारों और ग्रामीण दीया विक्रेताओं के हित में आदेश जारी करते हुए नगरपालिकाओं और नगर पंचायतों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि इनसे किसी भी प्रकार का कर नहीं वसूला जाए।

कुम्हारों को नहीं होगी कोई असुविधा

कलेक्टर दीपक सोनी ने अपने आदेश में कहा है कि दीपावली पर्व पर पारंपरिक रूप से मिट्टी के दीये बनाने वाले कुम्हार और ग्रामीण इन दीयों को बाजारों में बेचने आते हैं। ऐसे में उनके व्यवसाय में कोई बाधा न आए और उन्हें किसी तरह की असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। आदेश में यह भी कहा गया है कि नगरपालिका और नगर पंचायत क्षेत्रों में इनसे किसी प्रकार का टैक्स न लिया जाए।

स्वदेशी को मिले बढ़ावा

कलेक्टर ने जिलेवासियों से अपील की है कि दीपावली के अवसर पर अधिक से अधिक मिट्टी के दीयों का उपयोग करें और स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता दें, ताकि स्थानीय कारीगरों को प्रोत्साहन मिल सके और पारंपरिक कला जीवित रह सके।

प्रशासन रहेगा सतर्क

इस आदेश के बाद उम्मीद की जा रही है कि जिले के बाजारों में दीया विक्रेताओं को न सिर्फ राहत मिलेगी, बल्कि वे निर्बाध रूप से अपने उत्पादों को बेच सकेंगे। वहीं, जिला प्रशासन की ओर से यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि किसी भी विक्रेता के साथ अनुचित व्यवहार न हो।

कलेक्टर की यह पहल दीपावली के पारंपरिक और आत्मनिर्भर भारत (Tax Free) के संदेश को और मजबूत करती है।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button