छत्तीसगढ
Theft in Ration Shop : गरियाबंद में सरकारी राशन दुकान में चोरी…! ताला तोड़कर चावल और शक्कर की बोरियां ले उड़े चोर

गरियाबंद, 09 अक्टूबर। Theft in Ration Shop : जिले के देवभोग थाना क्षेत्र अंतर्गत गिरशुल पंचायत स्थित सरकारी राशन दुकान में बीती रात चोरी की वारदात सामने आई है। अज्ञात चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर वहां से चावल और शक्कर की बोरियों पर हाथ साफ कर दिया।
बताया जा रहा है कि पिछले एक सप्ताह से सेल्समैन की हड़ताल के कारण दुकान बंद थी। गुरुवार सुबह जब मजदूर वहां पहुंचे तो दुकान का ताला टूटा हुआ मिला, जिसके बाद उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी।
घटना की सूचना मिलते ही देवभोग थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने दुकान से मिले निशानों और गवाहों के बयान के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल चोरी गए राशन की मात्रा और मूल्यांकन किया जा रहा है। आसपास के इलाकों में चोरों की तलाश की जा रही है।