Breaking Newsराष्ट्रीय

Transfer Breaking : 13 IAS और 2 IPS का तबादला, देखें लिस्ट

नई दिल्ली, 21 अक्टूबर। Transfer Breaking : राजस्थान की गहलोत सरकार ने 13 आईएएस और 2 आईपीएस अफसरों के तबादलें कर दिए है। राज्य के कार्मिक विभाग ने गुरुवार देर रात आदेश जारी किए है। राज्य सरकार ने एपीओ चल रहे आईपीएस हिम्मत अभिलाष टांक और हेमंत प्रियदर्शी को पोस्टिंग दे दी है। 

कार्मिक विभाग के द्वारा जारी आदेश के अनुसार आईएएस विश्राम मीना को आयुक्त नगर निगम जयपुर हैरिटेज लगाया है। जबकि कनिष्क कटारिया को उपखंड अधिकारी रामगंजमंडी कोटा लगाया गया है। राहुल जैन को उपखंड अधिकारी आबू सिरोही लगाया गया है।  इनमें 10 आईएएस और 2 आईपीएस वे है जो (Transfer Breaking) लंबे समय से पोस्टिंग का इंतजार कर रहे थे।

इन आईएएस को मिली पोस्टिंग 

राज्य सरकार ने लंबे समय से 10 आईएएस को पोस्टिंग दी है। जबकि एक आईएएस को एपीओ किया है। पी रमेश को अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक जयपुर मेट्रो रेल काॅरपोरेशन लिमिटेड राजस्थान जयपुर, खुशाल यादव को संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टेट हैल्थ अथोरिटी एजेंसी जयपुर, पूजा कुमारी पार्थ को अतिरिक्त आयुक्त वाणिज्य विभाग जयपुर, श्वेता चौहान को सरकारर पटेल पुलिस विवि पुलिस सुरक्षा एवं आपराधिक न्याय जोधपुर, सोहनलाल को उपखंड अधिकारी बूंदी, गुंजन सिंह को उपखंड अधिकारी रायसिंहनगर, धीरज कुमार सिंह को उपखंड अधिकारी खींवसर, सिद्धार्थ पालानीचामी को  उपखंड अधिकारी उच्चैन, भरतपुर और मृदुल सिंह को उपखंड अधिकारी ब्यावर अजमेर लगाया गया है। 

जल्द आ सकती है बड़ी तबादला सूची

माना जा रहा है कि सीएम अशोक गहलोत जल्द बी बड़े स्तर पर ब्यूरोक्रेसी में भारी फेरबदल कर सकते हैं। हाल ही में आईएएस और आईपीएस अफसरों के तबादले के बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं। दरअसल, सीएम गहलोत विधायकों की डिजायर का पूरा ध्यान रख रहे हैं। विधायकों के कहे अनुसार ही अफसर (Transfer Breaking) लगाए जा रहे हैं। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button