जनसंपर्क छत्तीसगढ़जनसम्पर्क

Jal Jeevan Mission : जल जीवन मिशन के तहत चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण प्रारंभ

अम्बिकापुर, 28 सितंबर। Jal Jeevan Mission : जल जीवन मिशन अंतर्गत चयनित मुख्य संसाधन केन्द्र  एक्शन फॉर कम्युनिटी एम्पावरमेंट द्वारा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के समन्वय से समुदाय स्तरीय हितग्राहियों के चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत गुरुवार को अम्बिकापुर में हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ नगर निगम आयुक्त श्री अभिषेक कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। 30 सितम्बर तक चलने वाला यह प्रशिक्षण कार्यक्रम पूर्णतः आवासीय है और प्रतिभागी चार दिन रहकर जल जीवन मिशन के विभिन्न पहलुओं पर जानकारी हासिल करेंगे।नगर निगम आयुक्त अभिषेक ने इस अवसर पर कहा कि जिले में हर घर जल उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है। नल जल योजना का संचालन, रख-रखाव एवं लम्बे समय तक चलाना समुदाय व पानी समिति की जिम्मेदारी होगी, प्रशिक्षण के माध्यम से जल जीवन मिशन के बारे में पूर्ण जानकारी प्रदान किया जाएगा।

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री एस पी मंडावी ने बताया कि  जल जीवन मिशन तहत हर घर जल क्रियाशील घरेलु नल कनेक्शन उपलब्ध कराने हेतु केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा व्यापक कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसके तहत सभी गांव में नल कनेक्शन जल आपूर्ति के माध्यम से हर घर नल से जल उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्तकर्ताओं को प्रेरित करते हुए कहा कि प्रशिक्षण के माध्यम से क्षमता वर्धन  किया जा रहा है, निश्चित ही जल जीवन मिशन का सफल संचालन में समुदाय की भागीदारी सुनिश्चित होगी। उन्होंने सभी प्रतिभागियों से चार दिवसीय प्रशिक्षण में सजगता पूर्वक भाग लेने, साथ ही जल जीवन मिशन पर विशेष जानकारी प्राप्त कर ग्राम पंचायत में लोगों को लाभान्वित किए जाने कहा।
इस दौरान लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से जिला समन्वयक प्रज्ञा कुमार गुप्ता, अजीत राजवाड़े, राजीव कुशवाहा, एसीई संस्था प्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी-कर्मचारी तथा प्रशिक्षु उपस्थित थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button