छत्तीसगढराज्य

Transfer in CG Police : प्रदेश के 11 ASP-DSP बदले गए

रायपुर, 23 अगस्त। Transfer in CG Police : छत्तीसगढ़ के पुलिस महकमे में बदलाव किए गए हैं। 11 ASP-DSP को बदला गया है। इसमें पत्थलगांव, मनेंद्रगढ़, खैरागढ़ जैसे इलाकों के अधिकारियों को बदला गया है। इसे लेकर सरकार की तरफ से आदेश जारी कर दिया गया है।

जारी आदेश के मुताबिक, नेहा पांडेय को डोंगरगढ़ से खैरागढ़, आकाश मरकाम को मोहला मानपुर भेजा गया है। इसी प्रकार महेश्वर नाग को एएसपी ट्रैफिक रायगढ़ से सारंगढ़ का एएसपी बनाया गया है। वहीं संदीप मित्तल को जशपुर जिले के कुनकुरी का एएसपी बनाया (Transfer in CG Police) गया है।

यहां देखिए पूरी लिस्ट-

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button