Udaipur Murder Case : कल छत्तीसगढ़ बंद, चेम्बर ऑफ कॉमर्स का बंद को समर्थन
रायपुर, 1 जुलाई। Udaipur Murder Case : 2 जुलाई शनिवार को छत्तीसगढ़ बंद का आव्हान किया गया है। अब इसे भारतीय जनता पार्टी और चेंबर कॉमर्स में भी अपना समर्थन दे दिया है। शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के रायपुर स्थित कार्यालय में एक अहम बैठक रखी गई। बंद को लेकर चेंबर ऑफ कॉमर्स ने भी शुक्रवार को सभी व्यापारियों से राय ली। भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने बताया कि सुबह से ही शहर की तमाम दुकानों को बंद कराने भाजपाई सड़क पर उतरेंगे।
सुंदरानी ने बताया कि पूरे दिन रायपुर बंद (Udaipur Murder Case) रहेगा। इस दौरान तमाम स्कूल, कॉलेज, सिनेमा हॉल, व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद करवाए जाएंगे। पेट्रोल पंपों को भी बंद रखा जाएगा। उन्होंने व्यापारियों से भी अपनी दुकान न खोलने की अपील की। सुबह 6 बजे से ही BJP कार्यकर्ता बाजारों में दुकानें बंद करवाने मौजूद रहेंगे। भाजपा ने इस बंद से सिर्फ दूध और दवा दुकानों को छूट दी है।
दोपहर 2:00 बजे तक चेंबर का समर्थन
छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने भी शुक्रवार को छत्तीसगढ़ बंद को लेकर अहम बैठक की । इस दौरान तमाम सदस्यों ने तय किया कि उदयपुर की घटना की देश का वातावरण बिगाड़ने वाली घटना है । चेंबर अध्यक्ष अमर पारवानी ने इस घटना की निंदा करते हुए सभी व्यापारियों से चर्चा की। अब चेंबर से जुड़े व्यापारियों ने दोपहर 2 बजे तक दुकानें बंद रखने का फैसला किया।
रायपुर के ये व्यापारी संगठन बंद रखेंगे दुकानें
बंद का समर्थन (Udaipur Murder Case) रायपुर पुस्तक विक्रेता संघ, रायपुर इलेक्ट्रिकल मर्चेन्ट एसोसियेशन, रायपुर सराफा एसोसियेशन, मालवीय रोड शारदा चैक व्यापारी संघ, छत्तीसगढ़ सराफा एसोसियेशन, रायपुर मशीनरी मर्चेन्ट एसोसियेशन, महात्मा गांधी मार्ग व्यापारी संघ, रविभवन व्यापारी संघ, श्री बंजारी रोड व्यापारी संघ, टू व्हीलर अर्थोराइज्ड डीलर एसोसियेशन, गोलबाजार व्यापारी संघ (परिवार), गुरूनानक मार्केट शारदा चैक व्यापारी संघ, मालवीय रोड जवाहर बाजार व्यवसायिक कल्याण समिति, महादेवघाट रोड व्यापारी संघ, हार्डवेयर पेंट्स एंड सेनेटरी वेयर डीलर्स एसोसियेशन, श्रीराम थोक सब्जी विक्रेता समिति, डिस्ट्रिक्ट केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसियेशन, रायपुर, आलू प्याज आढ़तिया संघ, व्यापारी संघ बिरगांव, डूमरतराई व्यापारी कल्याण महासंघ, रायपुर आप्टिकल व्यापारी वेलफेयर एसोसिएशन, रायपुर एफएमसीजी डिस्ट्रब्यूटर एसोसियेशन ने किया है।