छत्तीसगढ

UP दौरे पर पहुंचे CM बघेल का ये अलहदा अंदाज लोगों को कर रहा है आकर्षित

लखनऊ/रायपुर, 18 जनवरी। उत्तरप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ के मुखिया CM भूपेश का अलहदा अंदाज लोगों को काफी आकर्षित कर रहा है। वहीं भूपेश बघेल सीनियर ऑब्जर्वर की भूमिका को भी बखूबी निभाते दिखाई दे रहे हैं। CM भूपेश तीन दिनों से उत्तरप्रदेश के अलग-अलग जिलों में पहुंचकर कांग्रेस प्रत्याशी के फेवर में डोर-टु-डोर कैम्पेन में जुटे हुए हैं।

उत्तरप्रदेश के चफनावी माहौल में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को टारगेट करना नहीं छोड़ रहे हैं। मंगलवार को श्री कृष्ण की नगरी मथुरा के चुनावी दौरे पर पहुंचे। जहां भूपेश बघेल पहले ठाकुर श्री बांकेबिहारी मंदिर में जाकर आशीर्वाद लिया और फिर चुनावी माहौल में रम गए। इस दौरान मथुरा से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप माथुर सहित कई पार्टी पदाधिकारी थे।

बतौर वरिष्ठ प्रयवेक्षक भूपेश बघेल ने UP के सीएम योगी आदित्यनाथ के चुनाव लड़ने पर तंजकसते हुए हमला किया। उन्होंने कहा कि मथुरा और अयोध्या को छोड़कर अब योगी जी मठ में कैद हो गए हैं। किसान और आम जनता की नाराजगी से भाजपा में भगदड़ मची है, इस चुनाव में पार्टी की नैया डूबने वाली है। भूपेश ने कहा कि योगी के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे मंत्री खुद उन्हीं के मंत्रिमंडल के सहयोगी पार्टी छोड़कर जा रहे हैं।

यूपी में कांग्रेस की स्थिति को लेकर उन्होंने कहा कि आज आम जनता की लड़ाई है। किसान, मजदूरों, महिलाओं और नौजवानों की लड़ाई कांग्रेस लड़ रही है। मुझे पूरा विश्वास है कि जनता का आशीर्वाद कांग्रेस को जरूर मिलेगा।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पूरा दिन मथुरा-वृंदावन में बीता। वो पहले वृंदावन के साथ-साथ मथुरा में घर-घर जाकर लोगों के मुलाकात करेंगे और कांग्रेस प्रत्याशी को वोट देने की अपील करेंगे। इसके बाद वो झींगुरपुरा, बाढ़पुरा और शहरी क्षेत्र में डोर-टू-डोर कैंपेन करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button