उत्तरप्रदेशजुर्म

UP Crime News : बाइक सवार बदमाशों ने व्यापारी की आंखों में झोंका मिर्च पाउडर, फिर लूट लिए 4 लाख

अमेठी, 31 दिसंबर। UP Crime News. अमेठी के नौगिरवा के पास शनिवार शाम गल्ला व्यापारी की आंखों में मिर्च पाउडर झोंककर बाइक सवार बदमाशों ने चार लाख रुपए लूट लिए. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.

शहर निवासी आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष व व्यापारी नेता हरिशंकर जायसवाल के बेटे मिहिर को उनके भाई वीरेंद्र जायसवाल ने गोद लिया है. वीरेंद्र और मिहिर गल्ले का व्यवसाय करते हैं. शनिवार को मिहिर ब्लॉक भेटुआ के टिकरी स्थित जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उद्योगपति राजेश कुमार अग्रहरि की फ्लोर मिल पर गल्ला बेचने गए थे. देर शाम मिहिर अपने एक साथी के साथ गल्ले की बिक्री से मिले चार लाख रुपए लेकर बाइक से लौट रहे थे.

नौगिरवा के समीप दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने अचानक उनका रास्ता रोक लिया. वह जब तक कुछ समझते तब तक बदमाशों ने उनकी आंखों में मिर्च पाउडर झोंक दिया. उनके साथ मौजूद युवक को तमंचा लगाकर बदमाश झोले में रखे सभी रुपये लेकर फरार हो गए.

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button