UPI Transactions से जुड़े नए नियम 15 सितंबर से लागू…! वेरिफाइड मर्चेंट्स को 10 लाख रुपये तक भुगतान की मंजूरी…आम यूजर्स के लिए क्या बदला…?

नई दिल्ली, 15 सितंबर। UPI Transactions : यूपीआई से लेनदेन करने वाले करोड़ों यूजर्स के लिए एक महत्वपूर्ण बदलाव आज से लागू हो गया है। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने UPI ट्रांजेक्शन लिमिट को लेकर नए नियम जारी किए हैं, जिनका सीधा असर बड़े भुगतानों पर पड़ेगा।
क्या बदला है?
NPCI के नए नियमों के तहत, आज यानी 15 सितंबर 2025 से, वेरिफाइड मर्चेंट्स (Verified Merchants) के लिए UPI ट्रांजेक्शन लिमिट बढ़ाकर ₹10 लाख प्रतिदिन कर दी गई है। पहले यह सीमा ₹1 लाख थी, जिसे अब दस गुना बढ़ाया गया है।
यह सुविधा खासकर निम्नलिखित जरूरतों को ध्यान में रखते हुए लागू की गई है-
- इंश्योरेंस प्रीमियम
- लोन की EMI
- शेयर बाजार में निवेश
- सरकारी फीस
- बड़ी ट्रैवल बुकिंग आदि
आम यूजर्स के लिए क्या बदला?
पर्सन-टू-पर्सन (P2P) ट्रांजेक्शन यानी दो लोगों के बीच लेनदेन की सीमा पहले की तरह ₹1 लाख प्रतिदिन ही बनी रहेगी। इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।
आम उपयोगकर्ता जो PhonePe, Google Pay, Paytm जैसे ऐप्स के जरिए दोस्तों या परिवार को पैसे भेजते हैं, वे पुरानी लिमिट के अनुसार ही लेनदेन कर सकेंगे।
NPCI का बयान
NPCI ने कुछ दिन पहले अपने X (पूर्व में ट्विटर) पोस्ट में कहा था कि बढ़ी हुई लिमिट का उद्देश्य डिजिटल भुगतानों को और सुगम व प्रभावी बनाना है, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग डिजिटल माध्यमों से बड़े लेनदेन कर सकें।
किन ऐप्स पर लागू होगा?
यह नियम सभी प्रमुख यूपीआई प्लेटफॉर्म्स पर लागू होगा, जैसे-
- PhonePe
- Google Pay (GPay)
- Paytm
- BHIM App
- अन्य बैंकिंग UPI ऐप्स
आपके लिए क्या मायने?
यदि आप कोई व्यापारी हैं या किसी वेरिफाइड बिजनेस के लिए UPI इस्तेमाल करते हैं तो अब आप ₹10 लाख तक का ट्रांजेक्शन एक ही दिन में कर सकते हैं। इससे बड़ी राशि वाले पेमेंट्स को टुकड़ों में भेजने की जरूरत नहीं रहेगी। आम यूजर्स के लिए रोज़ाना लेनदेन में फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया गया है।
नोट: बढ़ी हुई लिमिट का लाभ लेने के लिए जरूरी है कि मर्चेंट NPCI द्वारा वेरिफाइड (UPI Transactions) हो। सभी व्यापारिक अकाउंट्स इस बढ़ी हुई सीमा के अंतर्गत नहीं आएंगे।