Weather Change in CG : छत्तीगसगढ़ में बदला मौसम का मिजाज…! भारी बारिश की चेतावनी के साथ आंधी-तूफान-बारिश के बाद अब जमकर गिरे ओले… देखिए VIDEO
रायपुर, 18 मार्च। Weather Change in CG : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के मौसम का मिजाज रविवार की शाम से बदल गया है। अंधड़ के बीच शहर के कुछ हिस्सों में हल्की बूंदाबादी हुई। वहीं, आज सुबह से आसमान में धूप-छांव का खेल चलता औार फिर शाम ढलने से पहले हल्की बौछारें पड़ी। मौसम विभाग के अनुसार राज्य के ज्यादातर हिस्सों में मौसम ऐसा ही बना हुआ है अभी अगले 2 दिनों तक मौसम का मूड इसी तरह रहने की संभावना बनी हुई है। वहीं, मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है।
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार मौसम में बदलाव की वजह से प्रदेश में बड़े पैमाने पर नमी आ रही है। राज्य के मौसम पर 3 सिस्टम का असर पड़ रहा है। इनमें एक विदर्भ के पास एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। 2 द्रोणिक बनी हुई है। एक झारखंड से लेकर अेडिशा तक और दूसरी दक्षिण तमिलनाडू से लेकर विदर्भ तक। इससे राज्य में आ रही हवा अपने साथ नमी लेकर आ रही है। तेज गर्मी के बीच आ रही इन नम हवाओं के कारण राज्य में बादल छाए हुए हैं।
लांजित एव बिहरपुर क्षेत्र में भारी ओलावृष्टि
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार सरगुजा संभाग में आज कई स्थानों पर बारिश हुई है। सूरजपुर जिले में कल से हो रही है रुक-रुक कर बारिश हुई है। ओडगी क्षेत्र के मयुर्धककी चिकनी लांजित एव बिहरपुर क्षेत्र में भारी ओलावृष्टि हो रही है। बिलासपुर संभाग में भी कहीं-कहीं बारिश हुई है। अंबिकापुर में 3 सेमी, पेंड्रा रोड, दुलदुला में 2, बगीचा, मुंगेली, रामानुजगंज, तमनार और कुनकुरी में 1-1 सेमी बारिश हुई है।
मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है। इसके अनुसार राज्य में आंधी चलने की चेतावनी के साथ कहीं-कहीं बिजली गिरने और ओलावृष्ठि की चेतावनी दी है। वहीं, रायपुर में बादल छाए रहने और गरज-चमक के साथ छींटने पड़ने की संभावना जताई गई है।