छत्तीसगढ

Weather Update In CG : आज भारी से अति भारी बारिश, कई सिस्टम एक्टिव…अलर्ट

रायपुर, 11 सितंबर। Weather Update In CG : आज छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के हिसाब से प्रदेश में कई वेदर सिस्टम एक साथ एक्टिव होने की वजह से भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है। जबकि प्रदेश के बाकि हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है।

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में चक्रवात की वजह से झमाझम बारिश हो सकती है। वहीं कुछ स्थानों पर आज हल्की से मध्यम वर्षा संभावित है। जबकि एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात की संभावना भी जताई गई है।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, आज यानि रविवार को आंध्र प्रदेश के उत्तरी तट, दक्षिण ओडिशा, दक्षिण छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, केरल और तटीय कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। गंगीय पश्चिम बंगाल, मेघालय और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है।

बता दें कि बीते 24 घंटो की मूसलाधार बारिश (Weather Update In CG) से बीजापुर पानी-पानी हो गया है। कई नदी नाले उफान पर हैं। सैंकड़ों गांवो का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट चुका है। चेरपाल, पोंजेर और धनोरा में बाढ़ ने आवाजाही पूरी तरह रोक रखी है। कई मवेशी बाढ़ में बह गए। नगर सेना ने आज बच्चों और महिलाओं का रेस्क्यू किया है।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button