रायपुर

Yoga Day : योग केवल शारीरिक व्यायाम नहीं, बल्कि यह मन, शरीर और आत्मा के संतुलन की एक प्रक्रिया है, जो हमें तनावमुक्त, निरोग और मानसिक रूप से मजबूत बनाता है-अनुज

रायपुर 21 जून। Yoga Day : राजधानी रायपुर में आज 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर “इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय-कृषि मंडपम”में आयोजित सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में सम्मिलित हुए राज्यपाल रमेन डेका व विधायक पद्मश्री अनुज शर्मा| इस अवसर पर राज्यपाल डेका ने औषधीय पौधों का रोपण किया और कहा कि जैसे योग शरीर और मन को पोषण देता है, वैसे ही वृक्षारोपण पृथ्वी को संजीवनी देता है, हरित योग का मुख्य उद्देश्य योग को पर्यावरण संरक्षण गतिविधियों से जोड़ना है ,योग मनुष्य की मानसिक, शारीरिक व आध्यात्मिक ऊर्जा को एकत्रित कर उसे सकारात्मक चिंतन की ओर अग्रसर करता है। योग से शरीर स्वस्थ होता है,योग एक संपूर्ण विधा है, जो हमें शारीरिक और मानसिक रूप से एकजुट करता है।

वही पद्मश्री शर्मा ने कहा कि हरित योग एक महत्वपूर्ण पहल है जो योग को पर्यावरण संरक्षण के साथ जोड़ती है, जिससे व्यक्तिगत और वैश्विक स्वास्थ्य दोनों को लाभ होता है और हरित योग समुदाय को एक साथ लाने और पर्यावरण के प्रति सामूहिक जिम्मेदारी की भावना को बढ़ावा देने का एक बहुत सुंदर तरीका है।भारत ने पूरी दुनयिा को विरासत के रूप में योगा के जरिए सेहत का एक खूबसूरत तोहफा दिया है, योग केवल शारीरिक व्यायाम नहीं, बल्कि यह मन, शरीर और आत्मा के संतुलन की एक प्रक्रिया है, जो हमें तनावमुक्त, निरोग और मानसिक रूप से मजबूत बनाता है,आज की आधुनिक जीवनशैली में हम इतने अधिक सुविधावादी हो गए हैं कि अक्सर बिना समझे अपनी ही सेहत को नकारात्मक रूप से प्रभावित कर बैठते हैं।

वैसे योगा का महत्‍व अब लोग समझने लगे हैं और अच्‍छी सेहत के लिए इसे अपने डेली रूटीन में शामिल कर चुके हैं,आप सभी से अपील है कि योग को नियमित रूप से अपने जीवन में अपनाएँ — यह आपके स्वास्थ्य, स्फूर्ति और दीर्घ जीवन के लिए अति उत्तम है मैं सभी योग साधकों एवं प्रदेशवासियों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ देता हू|
इस अवसर पर राज्यपाल रमेन डेका, विधायक अनुज शर्मा ,सुनील सोनी, पुरंदर मिश्रा सहित अधिकारी गण एवं बड़ी संख्या में योग प्रेमी उपस्थित रहे|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button