छत्तीसगढ

एजाज ढेबर व प्रमोद दुबे सहित 41 पार्षदों की मदद को उठे हाथ, मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा किए 8 लाख की राशि

रायपुर। हर सांस खौफ मौत का…इससे पहले कभी न था ऐसा भयानक मंजर। जी हां कोरोना का कहर का जहर पूरे विश्व मे फैल चुका है, लेकिन इसके बीच हमारे डॉक्टर्स, नर्स, सफाईकर्मी सहित पत्रकार भी निरंतर काम मे जुटे हैं। ऐसे में प्रदेश का मुखिया भूपेश बघेल ने आम जनता से लेकर खास वर्गों तक न सिर्फ आर्थिक मदद की गुहार लगाई बल्कि उन्हें घर पर रहने का निवेदन भी किया। इस विपरीत परिस्थितियों में हर वर्ग ने CM की गुहार को न सिर्फ सुना बल्कि उस पर अमल भी किया। मदद की कड़ी में कई मंत्री सहित पार्षदों ने भी अपना आर्थिक योगदान दिया। कोरोना वायरस के संक्रमण की इस लगाई में मदद के कई हाथ एक साथ उठे। इसमें महापौर एजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे सहित 41 पार्षदों ने एकजुट होकर एक-दो नहीं बल्कि 8 लाख रुपए जमा किए। ये सारी राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा किए हैं। आपको बता दें कि यह राशि दैनिक वेतन भोगी और श्रमिकों को मदद के लिए खर्च की जाएगी।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button