एमआईसी सदस्य सुन्दर जोगी ने वार्ड 26 के रहवासियों को स्वच्छता संकल्प दिलवाया, गेड़ी पर घूमकर लोगों को हरेली त्यौहार की दी बधाई

रायपुर, 8 अगस्त। आज नगर पालिक निगम रायपुर के एमआईसी सदस्य श्री सुन्दर जोगी ने नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 2 के तहत आने वाले दानवीर भामाशाह वार्ड नम्बर 26 में स्वच्छता संकल्प वार्डवासियों को सामूहिक रूप से दिलवाया। जोन 2 के जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री रवि लावनिया सहित बड़ी संख्या में वार्ड 26 के निवासी गणमान्यजनों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने स्वच्छता संकल्प लिया। नगर निगम जोन 2 के स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोककलाकारों के प्रदर्शन के माध्यम से वार्डवासियों को मच्छरजनित रोग डेंगू के प्रति जागरूक बनाया गया।
इस अवसर पर वार्ड पार्षद एवं एमआईसी सदस्य सुन्दर जोगी ने गेड़ी पर चढ़कर एवं वार्ड में धूमकर वार्डवासियों को हरेली त्यौहार की हार्दिक बधाई दी गयी एवं वार्ड 26 को सबसे स्वच्छ वार्ड बनाने संकल्पपूर्वक वार्ड को स्वच्छ बनाने एवं बनाये रखने के अभियान में प्रत्यक्ष सहभागिता दर्ज करवाने का नगर हित में आव्हान किया।