छत्तीसगढ

गृहमंत्री ने पालरी में हुई अमानवीय घटना में त्वरित कार्रवाई पर की पुलिस अधीक्षक की प्रशंसा

रायपुर, 11 अगस्त। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने पाक्सो एक्ट प्रकरण में त्वरित कार्रवाई के लिए बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के पुलिस अधीक्षक इंदिरा कल्याण एलेसेला की प्रशंसा की है। मंत्री श्री साहू ने इस संबंध में दिए गए प्रशंसा-पत्र में कहा है कि बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के थाना पलारी में दर्ज पाक्सो एक्ट प्रकरण में पुलिस अधीक्षक द्वारा व्यक्तिगत रूचि लेते हुए टीम गठित कर त्वरित अनुसंधान कराया गया, जिसके फलस्वरूप सभी 11 आरोपियों को मात्र 10 घंटे में गिरफ्तार किया गया। यह पुलिस अधीक्षक के कुशल नेतृत्व क्षमता एवं गठित टीम के पुलिस बल के उत्कृष्ट अनुसंधान के कारण संभव हुआ है। इस हेतु मंत्री द्वारा उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशंसा पत्र प्रेषित किया गया है।

गृहमंत्री ने कहा इस तरह की अमानवीय घटना में पुलिसबल के द्वारा ईमानदारी और निष्ठा से किया गया काम जनता और पुलिस के बीच पुल का काम करती है। मंत्री श्री साहू ने पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा है कि आगे भी टीम इसी तरह से अपना काम जारी रखे।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button