छत्तीसगढ

गौ तस्करी व गौ हत्या को बचाने आरपार की लड़ाई लड़ने सड़क पर उतरेगी राष्ट्रीय गौरक्षा सेना

रायपुर। दिल्ली से आये राष्ट्रीय गौरक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशु मौगिया, नागपुर महाराष्ट्र से विर्दभ प्रांत के अध्यक्ष रामराम नन्दनवार, छतीसगढ के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष राजा पांडे व ओमेश बेसेन ने सयुक्त रूप से प्रेस वार्ता लेकर गौ तस्करी को लेकर सरकार की पहल को उदासीन माना।

राष्ट्रीय गौरक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि गौँवंश तस्करी रोकने में सरकार पूरी तरह नाकाम रही है। उन्होंने कहा सरकार 2004 में राज्य में गौहत्या बन्दी को लेकर जो कानून उन्होंने छतीसगढ़ में लागू किया है उसका अनुपालन नहीं करवा पा रहा। मीडिया के माध्यम से मुख्यमत्री से प्रार्थना है कि वें इस ओर ध्यान देंगे।
उन्होंने कहा, कोरबा के पास सभी ने देखा कि एक सोची समझी साजिश के तहत जहर देकर लगभग 1000 गौवंश की हत्या की गई थी, किंतु उस पर कोई भी कानूनी कार्यवाही नही की गई। गौ हत्यारों को बचाने के लिये मामले को दबा दिया गया। संस्था ने इसके लिए 27-28 को बैठक किया जिसमें हमने तय किया है गौंवंश को इंसाफ व षडन्त्रकारियों को सजा दिलवाने यह मुद्दा देश के कानून के दायरे में रहकर दोषियों पर कार्यवाही करने को लेकर लड़ाई लड़ेगा।
मुख्यमंत्री से प्रार्थना है तत्काल गौसेवा आयोग का गठन करे। सरकार और गौसेवा आयोग में सचिव तथा अन्य सदस्यों की पूरी जाँच करके केवल ईमानदार गौप्रेमीयों को गौसेवा आयोग में नियुक्ति करें, ताकी गौशालाओं को अनुदान राशी समय-समय पर हो, सभी गौशालाओ का निरक्षण हर 15 दिनों में हो सके। जिले में गौठान बनाये।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button