छत्तीसगढ

छत्तीसगढ़: सीआरपीएफ जवान ने साथियों पर चलाई गोली, एक की मौत, दूसरा घायल

बस्तर, 29 जनवरी। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में अर्धसैनिक बल के एक शिविर में सीआरपीएफ के एक जवान ने कैंप में अपने साथियों पर गोलियां चलाई हैं। घटना में एक जवान की मौत हो गई है जबकि दूसरा घायल है। जिस जवान ने गोलीबारी की उसने खुद को गोली मार ली। जवान की हालत गंभीर है और उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। यह जानकारी सीआरपीएफ ने दी है। वहीं पुलिस ने बताया कि कुछ मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित इलाज कर रहे अपराधी ने बाद में कथित तौर पर आत्महत्या करने की कोशिश करते हुए खुद को गोली मार ली।

पुलिस महानिरीक्षक (बस्तर रेंज) सुंदरराज पी ने कहा, ‘सेसरपोर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेडवा गांव में सीआरपीएफ की 241वीं ‘बस्तरिया’ बटालियन के शिविर में सुबह 8 बजे यह घटना घटी। 25 साल के कांस्टेबल गिरीश कुमार, जिन्हें मानसिक समस्याओं के इलाज के लिए शिविर के एक आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था, ने अपने सहयोगी से राइफल छीन ली और उससे अन्य कर्मियों पर गोली चला दी।’

उन्होंने कहा, ‘उनमें से 27 साल के कांस्टेबल प्रमोद कुमार की मौके पर ही मौत हो गई और 26 साल के एक अन्य कांस्टेबल संतोष वछम घायल हो गए हैं।’ इसके बाद कुमार ने खुद को गोली मार ली और वह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

उन्होंने कहा कि दोनों घायल जवानों को जगदलपुर के एक अस्पताल में भेज दिया गया और आगे के इलाज के लिए रायपुर एयरलिफ्ट किया जाएगा। घटना के पीछे के मकसद का पता लगाया जा रहा है। बता दें कि नक्सल विरोधी अभियान के लिए बस्तर क्षेत्र में बड़े पैमाने पर सीआरपीएफ तैनात हैं।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button