छत्तीसगढ

निगम-मंडल की सूची के लिए अभी इन्तेजार करना होगा: पीएल पुनिया

रायपुर, 9 अगस्त। मुख्यमंत्री निवास में चल रही कांग्रेस समन्वय समिति की बैठक खत्म हो गई है। बैठक में निगम-मंडलों की दूसरी सूची के लिए नामों पर चर्चा हुई है, साथ ही संगठन विस्तार जिला अध्यक्षों और ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति के संबंध में भी चर्चा की गई है। कांग्रेस समन्वय समिति की बैठक करीब 3 घंटे तक चली।

बैठक के बाद छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया ने कहा कि ‘निगम-मंडल की सूची आनन-फानन में जारी नहीं होगी, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुण-दोष के आधार पर सूची जारी करेंगे, सूची की प्रक्रिया पूरी करने में समय लगेगा, आलाकमान के अनुमोदन के बाद सूची जारी होगी’।

किसे मिलेगा मौका ?

गौरतलब है कि प्रदेश में निगम मंडलों की बची हुई सीटों का वितरण होना बाकी है। 15 वर्षों बाद कांग्रेस की सत्ता आने के बाद अनेक वरिष्ठ कांग्रेसी इस जुगत में लगे हैं कि निगम-मंडल और आयोग के बचे हुए स्थानों में उनका नंबर लग जाए। अब देखना होगा कि इस सूची में कौन-कौन जगह बन पाते हैं।

एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा के दौरान पीएल पुनिया ने कहा था कि जिन्होंने भाजपा के 15 साल के भ्रष्ट शासन को हटाने के लिए संघर्ष किया, उन सबके चेहरे याद हैं। निगम मंडल नियुक्ति की प्रक्रिया जारी है।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button