प्राइवेट एवं प्रोफेशनल कोर्स के छात्रों के लिए NSUI ने कुलसचिव को दिया ज्ञापन

रायपुर। कोरोना वैश्विक महामारी को ध्यान में रखते हुए NSUI जिलाध्यक्ष अमित शर्मा के निर्देशानुसार पंडित रविशंकर शुक्ल विश्विद्यालय के कुलसचिव गिरिष्कान्त पांडेय को NSUI द्वारा ज्ञापन दे कर छात्रों के परीक्षा संबंधी मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की गई। जिसमे NSUI द्वारा विश्विद्यालय UTD द्वारा संचालित BALLB, LLB, PHARMACY के साथ साथ BA, B.Com, B.sc के प्राइवेट छात्रों को भी रेगुलर छात्रों के उनके पिछले वर्ष के परिणाम, अतिरिक्त मूल्यांकन या असिग्नमेंट के आधार पर अगली कक्षा में पास करने के लिए आग्रह किया गया। साथ ही NSUI जिलामसचिव हरिओम तिवारी ने यह भी मांग रखी कि अगर विश्विद्यालय अंतिम वर्ष या अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा आयोजित करता है तो उसके कम से कम 20 दिन पहले किसी भी माध्यम से छात्रों सचेत करे या संदेश पहुँचवें जिससे कि अन्य प्रदेशों या अन्य जिलों से आने वाले छात्रों को किसी भी तरह की तकलीफ परीक्षा के आयोजन में उठाना न पड़े और वो आसानी से परीक्षा में सम्मिलित हो जाएं।
इसके साथ NSUI ने अपनी मांग के अनुसार अंतिम वर्ष के छात्रों और अंतिम सेमेस्टर के छात्रों को बोनस मार्क्स की मांग को भी प्रमुखता से सामने रखा। जिलाध्यक्ष अमित शर्मा ने बताया कि हमने प्रदेश के यसशवी एवं छात्र हितैषी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल से शुरू में ही छात्रों को बिना परीक्षा दिए अगली कक्षा में पास करने के साथ बोनस अंक देने की मांग की थी जिस पर उन्होंने इस विषय पर गंभीरता दे ध्यान दिया और हमारी मांगो को पूरा भी किया जिसके लिए पूरे प्रदेश के छात्र छात्राऐं उनका हृदय से आभार व्यक्त करते हैं। इस कार्यक्रम में NSUI महासचिव निखिल वंजारी , अंकित शर्मा, शुभांशु एवं अन्य उपस्थित थे।