राष्ट्रीय

भारत में कोरोना के मामले 70 लाख के पार, ऐक्टिव केसों की संख्या में आज भी गिरावट

दिल्ली, 11 अक्टूबर। केंद्र सरकार के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना वायरस के मामले 70 लाख के पार हो गए हैं। इनमें से 9 लाख से ज्यादा केस अब भी ऐक्टिव हैं। देश में कोविड-19 के चलते अब तक 1,08,334 लोगों की मौत हुई है।

ताजा आंकड़ें बता रहे हैं कि कोरोना संक्रमितों की तुलना में संक्रमण मुक्त होने वालों की संख्या में तेजी आई है।
भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच एक अच्छी खबर यह है कि ऐक्टिव केसों की संख्या लगातार घट रही है। इस समय देश में कोरोना के 8,67,496 ऐक्टिव केस हैं।
भारत में कोरोना संक्रमण की वजह से अब तक 1,08,334 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
भारत में अबतक कोरोना के कुल 70,53,807 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें 8,67,496 ऐक्टिव केस हैं जबकि 60,77,977 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।
भारत में कोरोना संक्रमण के मामले 70 लाख के पार हुए | बीते 24 घंटे में कोरोना के 74,833 नए मामले सामने आए और 918 लोगों की मौत हुई |
कल कोरोना के 10,78,544 सैंपल्स का टेस्ट किया गया। 10 अक्टूबर तक देश में कुल 8,68,77,242 कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं।मिजोरम में कोरोना वायरस के 13 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल मामलों की संख्या अब 2175 हो गई है।
भारत में कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वालों की संख्या 60 लाख के पार हो गई है। जिन 5 राज्यों में सबसे ज्यादा (61 फीसदी) ऐक्टिव केस हैं, कुल रिकवरी का आधे से ज्यादा हिस्सा (54.3 फीसदी) भी इन्हीं 5 राज्यों से है।
देश में कोविड-19 के संक्रमण के चलते अबतक 1,07,416 लोगों की मौत हुई है।
भारत में कोरोना वायरस के 9 लाख से ज्यादा केस अब भी ऐक्टिव हैं।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button