छत्तीसगढ

मरवाही विधानसभा उपनिर्वाचन 13 अभ्यर्थियों का नामांकन वैध तो 6 का किया निरस्त

रायपुर, 17 अक्टूबर। मरवाही विधानसभा उपनिर्वाचन 2020 हेतु भरे गए नामांकन की आज संवीक्षा की गई। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार संवीक्षा में कुल 13 अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र वैध पाए गए हैं तथा 6 अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र में त्रुटि होने के कारण निरस्त किए गए हैं।

संवीक्षा में इंडियन नेशनल कांग्रेस से कृष्ण कुमार ध्रुव, भारतीय जनता पार्टी से डॉ. गंभीर सिंह, राष्ट्रीय गोंडवाना पार्टी से उर्मिला मार्को, शिवसेना से जयराज सिंह ओट्टी, आम्बेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया से पुष्पा कोर्चे, भारतीय ट्रायबल पार्टी से वीरसिंह नागेश, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से रितु पंद्राम, भारतीय सर्वजन हिताय समाज पार्टी से लक्ष्मण पोर्ते, निर्दलीय अर्पण सिंह पैंकरा, निर्दलीय कल्याण सिंह करसायल, निर्दलीय प्रताप सिंह भानू, निर्दलीय शिवप्रसाद भानू, निर्दलीय श्रीमती सोनमती सलाम के नामांकन वैध पाए गए।

संवीक्षा उपरांत अमित ऐश्वर्य जोगी, श्रीमती ऋचा जोगी, ओमकरण पोर्ते, श्रीमती पुष्पेश्वरी तंवर, मूलचंद सिंह, गुलाब सिंह कंवर का नामांकन निरस्त किया गया।

अभ्यर्थी अपने नाम 19 अक्टूबर 2020 तक वापस ले सकेंगे। मरवाही विधानसभा उप-निर्वाचन के लिए मतदान 3 नवंबर 2020 को होगा, जबकि मतगणना 10 नवंबर 2020 को होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button