राजीव भवन में चुनिंदा पदाधिकारियों के साथ मनाई गई बाबा साहब की जयंती

रायपुर। वैश्विक आपदा कोरोना के बीच भी फिसिकल डिस्टेंसिग बना कर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर की जयंती बिना भीड़ भाड़ के कुछ चुनिंदा पदाधिकारियों के साथ मनाई गई। इस अवसर पर प्रदेश सरकार के नगरीय निकाय मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया और प्रभारी महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला एवं उपस्थित कांग्रेस जनों ने बाबा साहब के चित्र पर पुष्पांजली अर्पित कर श्रद्धांजली दिया।
आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नगरी प्रशासन मंत्री डॉ शिव डहरिया, प्रभारी महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला, अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष महेंद्र छाबड़ा, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य श्रीमती शकुन डहरिया, वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सलाम रिजवी, संचार विभाग के सदस्य मुख्यप्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला, शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे, ग्रामीण अध्यक्ष उधोराम वर्मा, सेवा दल के अध्यक्ष अरुण ताम्रकार असंगठित मजदूर कांग्रेस के आलोक पांडे, मछुआ कांग्रेस के एम आर निषाद, दिनेश फुटान, उपस्थित थे।