रायपुर मंडल दे रहा ऊर्जा बचाने का संदेश, 8 से 14 तक विद्युत ऊर्जा संरक्षण सप्ताह का आयोजन
रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, रायपुर मंडल में मंडल रेल प्रबंधक श्याम सुंदर गुप्ता के दिशानिर्देशन में 8 से 14 दिसंबर तक “विद्युत ऊर्जा संरक्षण सप्ताह मनाया” जा रहा है। जिसके अंतर्गत वरि. मंडल विद्युत अभियंता (सामान्य) कार्यालय द्वारा रायपुर मंडल के मुख्य- मुख्य स्टेशनों, प्रशासनिक भवनों, कार्यालयों एवं कर्मचारी आवासों में विद्युत ऊर्जा संरक्षण सलोगन एवं जागरूकता- के बैनर पोस्टर आदि लगाये जा रहे है तथा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे है । रायपुर मंडल के विभिन्न स्टेशनों कार्यालयों एवं रेल्वे के परिसर में स्थित स्कूलो में सेमिनार का भी आयोजन किया जा रहा है। कर्मचारियों व अधिकारियों में ऊर्जा संरक्षण के बारे में जागरूकता अभियान चलाया रहा है, विशेष रूप से उन कार्यालयों में जहाँ बिजली उपकरणो के कार्य अधिक किए जाते है वहाँ जागरूकता के लिए विद्युत अभियंता (सामान्य) के कर्मचारियों द्वारा विद्युत ऊर्जा बचाने के सामान्य अनुदेश बांटे जा रहे है यथा–दिन कें समय सूर्य के प्रकाश का उपयोग करने, जरूरत न हो तो लाइट पंखे बंद करने, लाइट फिटिंग्स की नियमित सफाई, चेम्बर छोड़ने से आधा घंटा पहले एसी बंद करने, स्टार रेटेड विद्युत उपकरणो यथा रेफ्रीजेटर, टेलीविजन इत्यादि का उपयोग आदि का सुझाब दिये जा रहे है। साथ ही साथ अधिक से अधिक सौर ऊर्जा एवं एलईडी बल्ब का उपयोग के भी लिए प्रेरित किया जा रहा है। वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता (सामान्य) योगेश आर. पोफली ने सभी अधिकारियों कार्यालयीन कर्मचारियों, रेलवे कॉलोनी रहवासियों यात्रियों से विधुत ऊर्जा बचाने, प्राकृतिक ऊर्जा का भरपूर उपयोग करने का अनुरोध किया।