राष्ट्रपति के रहते तक स्ट्रीट लाइट के कांच में न पड़े कीड़ेमकौड़े- इसका ध्यान रखेंगे प्रशाशनिक अधिकारी

रायपुर। नगर निगम रायपुर के आयुक्त सौरभ कुमार ने कल और परसो दो दिवसीय राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आवागमन को लेकर सभी अधिकारियों को दायित्व सौंपा है। इस दौरान सख्ती इतनी बरती जाएगी कि स्ट्रीट लाइट का अंदर तक कोई कीड़ा न घुसे, इसका तक विशेष ध्यान रखने अधिकारी नियुक्त किया है।
राष्ट्रपति रायपुर पहुंचने पर उनके ठहरने की व्यवस्था राजभवन में होगी। इस दौरान न बिजली कट होगा न पानी की कमी होगी। नगर निगम रायपुर की ओर से प्रशासनिक व्यवस्था के लिए आयुक्त ने अपर आयुक्त पुलक भट्टाचार्य को नोडल अधिकारी बनाया है। वे संबंधित समस्त अधिकारियों से सुचारू कार्य करायेंगे। स्वास्थ्य अधिकारी ए.के. हलदार को राजभवन परिसर के अंदर व परिसर के बाहर तथा आस पास साफ सफाई की व्यवस्था, दवाईयों का छिड़काव, पर्याप्त मात्रा में सफाई, सफाई कर्मी स्वच्छ वर्दी में तैनात करने, विमानतल से राजभवन तक सफाई कार्य का दायित्व होगा। उपायुक्त राजस्व कृष्णा खटीक को आवारा मवेशियों को पकडने का कार्य, कार्यपालन अभियंता विद्युत लोकेश चंद्रवंशी एवं जोन 3 के कमिश्नर अरूण कुमार साहू को राजभवन परिसर तथा आस पास के मार्गो की सभी स्ट्रीट लाईट चालू हालत में रखने तथा यह सुनिष्चित करने कि स्ट्रीट लाईट के कांच के अंदर कीडे़ न हों, इसका दायित्व दिया गया। जोन 3 कमिश्नर को राजभवन से लगे चैराहों की साफ सफाई, पेंटिंग, रोड मार्किंग एवं विद्युत खंभो की पेंटिंग करवाने का कार्य सौंपा। कार्यपालन अभियंता बद्री चंद्राकर को राजभवन के अंदर अग्निषमन यंत्र, रेत की बाल्टी एवं अन्य उपकरण उपलब्ध कराने कमांडेंट होम गार्ड से समन्वय करने, राजभवन परिसर में पानी के टैंकरो की व्यवस्था करवाने एवं नगर निगम के सभी 8 जोन कमिश्नरों को निर्देश किया, जिसमे 3 मार्च तक कोई भी निर्माण न करने, जिससे टेलीफोन केबल कटने की संभावना हो।