छत्तीसगढ

संसदीय सचिव बनने के बाद विकास उपाध्याय पहुंचे निर्माण भवन, लिया विभागीय कार्यो का जायजा साथ ही कई सुझाव भी दिए

रायपुर, 17 जुलाई। विधायक विकास उपाध्याय को संसदीय सचिव की जिम्मेदारी मिलने के बाद आज से फूल एक्शन में नजर आए। विकास उपाध्याय को PWD, गृह, जेल और पर्यटन जैसे महत्वपूर्ण विभाग मिलने के बाद आज सीधे नया रायपुर निर्माण भवन पहुंच कर विभाग के विभिन्न कार्यो की समीक्षा की और कहा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और विभागीय मंत्री ताम्रध्वज साहू द्वारा तैयार रोड मैप के अनुकूल कार्य हो, इसमें किसी तरह की कोताही न बरती जाए।

विधायक विकास उपाध्याय को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उनकी सक्रियता के अनुकूल लोक निर्माण, गृह जैसे महत्वपूर्ण विभाग की जिम्मेदारी दी है। विकास उपाध्याय विभागीय मंत्री ताम्रध्वज साहू से भी जाकर उनके निवास में विभागीय योजनाओं को लेकर घंटों चर्चा की और कई सुझाव भी दिए और कहा कि विभाग में योजनायें ऐसी होनी चाहिए कि बेरोजगार बढ़े लिखे नवजवानों को इसका फायदा पहुंच सके। विकास उपाध्याय सपथ ग्रहण के ठीक एक दिन बाद ही आज विभागों के काम काज की समीक्षा करने और प्रदेश में कौन कौन से महत्वपूर्ण योजनाएं लंबित है कि बारीकी जानने सीधे नया रायपुर स्थित निर्माण भवन पहुंच गए। निर्माण भवन में विभाग के ENC वी के भितपहरी और अन्य अधिकारियों ने पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। विकास उपाध्याय इसके बाद बगैर बिलम्भ किये विभाग से जानना चाहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व विभागीय मंत्री के द्वारा तैयार रोड मैप के अनुरूप कार्य हो रहे हैं कि नही? इस पर ENC ने विभागीय संसदीय सचिव विकास उपाध्याय को सिलसिलेवार जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना से लेकर शहरी व वन क्षेत्र में कार्य की सुगमता लाने लागू किये टेंडर प्रणाली की जानकारी दी। विकास उपाध्याय ने इसमें कुछ विभागीय त्रुटियों की बात बता कर आवश्यक संसोधन करने कहा। ENC ने ये भी जानकारी दी कि विभाग पूरे प्रदेश में जहाँ रोड खराब व जगह जगह गढ्ढे हैं उसको भी भरने का काम कर रही है जो 31 जुलाई तक पूरी हो जाएगी।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button