छत्तीसगढ
हमसफर में ‘सफर’ हुआ आरामदायक, जनमानस को आज से मिलेगा 5 अतिरिक्त स्थायी कोच की सुविधा
बिलासपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा हबीबगंज-शालीमार के मध्य यात्रा करने वाले यात्रियों को अतिरिक्त आरक्षित बर्थ की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु गाडी संख्या 22169/22170 हबीबगंज-सांतरागाछी-हबीबगंज हमसफर एक्सप्रेस में 05 अतिरिक्त (01 एसी-3 कोच एवं 04 स्लीपर कोच) की सुविधा स्थायी रूप से प्रदान की जा रही है। यह सुविधा हबीबगंज से दिनांक 02 अक्टूबर, 2019 से छुटने वाली गाडी संख्या 22169 हबीबगंज-सांतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस एवं सांतरागाछी से दिनांक 03 अक्टूबर, 2019 को छुटने वाली गाडी संख्या 22170 सांतरागाछी-हबीबगंज हमसफर एक्सप्रेस से दी जा रही है।
इन स्थायी अतिरिक्त कोचों की उपलब्धता से इन गाडियों में यात्रा करने वाले यात्रियों को अतिरिक्त कंफर्म सीट की सुविधा प्राप्त होगी।