अंतागढ़ फिक्सिंग: पूर्व cm ने जारी किया बयान, अपने राजनीतिक करियर में पहली बार मेरा नाम उछाला गया, पूरे प्रकरण से मेरा कोई लेना देना नहीं है

अंतागढ़ फिक्सिंग: पूर्व cm ने जारी किया बयान, अपने राजनीतिक करियर में पहली बार मेरा नाम उछाला गया, पूरे प्रकरण से मेरा कोई लेना देना नहीं है

रायपुर। मंतूराम द्वारा सनसनीखेज खुलासे के बाद स्वाभाविक रूप से राजनीतिक गलियारों में भूचाल आया। उनका बयान उस वक्त आया जब दंतेवाड़ा चुनाव नजदीक हो। खैर मंतूराम के बयान के बाद पूर्व cm डॉ. रमन सिंह ने मीडिया को एक बयान जारी कर कांग्रेस की सोची समझी साजिश कहा। उन्होंने इसे बदलापुर की राजनीति भी बोला

अपने राजनीतिक करियर में पहली बार मेरा नाम उछाला गया, पूरे प्रकरण से मेरा कोई लेना देना नहीं है

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने मीडिया को जारी बयान में कहा कि, आज मंतुराम पावर द्वारा दिया गया बयान मुझे मिडिया से पता चला। इस बयान के अनुसार मंतूराम ने अंतागढ़ टेप कांड में मेरे नाम का जिक्र किया है, तो मैं यहां बताना चाहूँगा कि इस पूरे प्रकरण से मेरा कोई लेना देना नहीं है। वर्ष 2014 के बाद पहली बार इस घटना में राजनीतिक षडयंत्र के तहत मेरे नाम को उछाला गया है। चूंकि दंतेवाड़ा चुनाव नजदीक है इस कारण कांग्रेस की सोची समझी रणनीति के तहत मंतूराम पर दबाव बनाकर ये बयान करवाया गया है। इस बयान को पढ़ने से यह स्पष्ट प्रतीत होता है कि यह बयान मंतूराम पवार द्वारा स्वेच्छावश नहीं दिया है बल्कि राजनीतिक दबाव वश यह बयान करवाया गया है।
यहां आपको बताना चाहूंगा कि मंतूराम पवार द्वारा पूर्व में विभिन्न न्यायालयों में शपथपत्र पर बयान दिया गया है कि उन्होंने स्वेच्छा से अपना नामांकन वापस लिया था और इस प्रकरण में पैसों का किसी तरह से कोई लेना देना नहीं हुआ था। इस पूरे घटनाक्रम से प्रतीत होता है कि पूर्णरूप से कांग्रेस की बदलापुर राजनीति है। इस मामले में मैं न्यायालय में अपना पक्ष रखूंगा और उम्मीद है मुझे न्याय मिलेगा।के

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *