छत्तीसगढ

दंतेवाड़ा विधानसभा उपचुनाव: EVM में कैद 9 उम्मीदवारों की किस्मत, देखें कितने प्रतिशत मतदान

0 पुख्ता सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण तरीके से हुआ मतदान
0 लंबी लाइनों में महिला-पुरुष व युवा वोटरों में दिखा चरम उत्साह

दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हो गया है। नक्सलगढ़ में मतदाताओं की मतदान केंद्र के बाहर लंबी कतारे लगी थी। काफी उत्साह मतदाताओं में देखने को मिला। चाहे वो महिलाएं हो या पुरुष हो या फिर युवा वोटर, सभी जो कभी नक्सलियों के डर से घर के बाहर निकलने से कतराते थे, आज वो अपने मत का प्रयोग करने के लिए आगे बढ़कर आए। हालांकि समय अवधि निकल जाने के बाद भी कुछेक मतदान केंद्रों में देर शाम तक मतदान जारी थी, क्योंकि वहां लंबी लाइने थी, इसलिए उन्हें वोटिंग करने दिया जा रहा है। 3 बजे तक  55-56%  मतदान हुआ है, हालांकि एग्जेक्ट फिगर आने में अभी कुछ और वक्त लगेगा जिसके बाद पता चलेगा कि कुल कितना प्रतिशत मतदान हुआ है।
नि:संदेह नक्सल प्रभावित क्षेत्र में निर्विघ्न चुनाव कराने का श्रेय शासन व मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुब्रत साहू और उनकी पूरी टीम व्यवस्था को मिलता है। उन्होंने बहुत बेहतर तरीके से सभी कुछ संभाला। चाहे बात दूर-दराज से आने वाले मतदाताओं की करें, या सुरक्षा व्यवस्था की। सुब्रत साहू ने बताया कि दंतेवाड़ा नक्सल प्रभावित क्षेत्र है इसलिए वहां सुरक्षा एक बड़ी चुनौती थी। इसके मद्देनजर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है। छोटे मोटे नक्सली हरकत के अलावा कोई मामला सामने नहीं आया है न ही किसी को किसी प्रकार का नुकसान हुआ है। एक आईआडी बम मिला था जिसे डिफ्यूज कर दिया गया है, लेकिन एक दुखद घटना हुआ है। आज सुबह ड्यूटी में तैनात पीठासीन अधिकारी की हार्टअटैक से मौत हो गई नियमानुसार उनको मुआवजा दिया जाएगा।
बता दें कि उपचुनाव में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान के लिए 18 हजार से अधिक सुरक्षाबल की तैनाती की गई है। आज तडग़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 273 पोलिंग बूथों में मतदान हो हुआ। जानकारी के अनुसार दन्तेवाड़ा विधानसभा में कुल 1 लाख 88 हजार 624 मतदाता हैं। इनमें से पुरुष मतदाताओं की संख्या 89 हजार 784 है, वही महिला मतदाता 98 हजार 876 है।

कांग्रेस-बीजेपी प्रत्याशी बस्तर की आराध्य देवी दर्शन कर पहुंची केंद्र

मतदान से पहले कांग्रेस और बीजेपी प्रत्याशी बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी के दर्शन करने पहुंची है। मातारानी का दोनों प्रत्याशी देवती कर्मा और ओजस्वी मंडावी ने पूजा पाठ कर आशीर्वाद लिया है। बीजेपी प्रत्याशी ओजस्वी मंडावी ने मां दंतेश्वरी का दर्शन कर अपने पति स्व. भीमा मंडावी के चित्रपटल पर पुष्प अर्पित किए हैं। देवती कर्मा इसके बाद अपने गृहगाम फरसपाल के बूथ क्रमांक 02 में वोट डाला हैं। वहीं बीजेपी प्रत्याशी ओजस्वी मंडावी अपने गृहग्राम गदपाल में मतदान की।

नगर सेना के जवानों की मदद से इंद्रावती पार कर पहुंचे मतदान केंद्र

इस बार मतदान को लेकर काफी जागरूक रहे लोगों ने न सिर्फ दूर-दराजों व बारिश के बीच छाता लेकर पहुंचे, बल्कि वोट से नदी पार कर भी लोग अपना अधिकार का प्रयोग किया। दरअसल, इसका नजारा चेरपाल मतदान केंद्र क्रमांक 04 और पाहुरनार मतदान केंद्र क्रमांक 6 में देखने को मिला, जहा लोग इंद्रावती नदी पार कर पहुंचे थे। इन मतदाताओं की प्रणप्राण से मदद करते रहे नगर सेना के जवान। बता दें कि शासन की ओर से इन गांवों के मतदाताओं के लिए नदी पार कराने हेतु मोटर बोट का इंतजाम कर रखा था।

आत्मसमर्पण नक्सली 10 वर्ष बाद किया मतदान

यह लोकतंत्र का सबसे खूबसूरत नजारा ही था, जिसमें 72 घंटे पहले समर्पण किया नक्सली मिडियामी भीमा कांछा ने भी मतदान केंद्र पहुंच वोट किया। उसके बाद उसने बकायदा मुस्कुराते हुए फोटो भी खिंचवाया।
नक्सली मिडियामी भीमा कांछा ने 20 सितंबर को मुख्यधारा में लौटने की इच्छा जाहिर करते हुए आत्मसमर्पण किया था। वोट डालने के बाद उसने कहा कि पहली मशीन के जरिए वोट किया हूं। पहले पर्ची के वोट डालते थे। वोट डालने से खुशी हुई मुझे देखकर बाकी लोग भी वोट डालने पहुंचे, क्योंकि मैं एक आत्मसमर्पित नक्सली हूं और करीब 10 साल बाद वोट डाला हूं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button