छत्तीसगढ
भीमा मंडावी की तस्वीर के साथ ओजस्वी के विशाल रैली में शामिल रहे bjp के दिग्गज
दंतेवाड़ा। भाजपा प्रत्याशी ओजस्वी भीमा मंडावी ने आज पूरी ताकत के साथ नामांकन दाखिले के लिए बड़ी रैली की। इस दौरान उनके साथ bjp के सभी ,सारे बड़े नेता साथ थे। शहादत नहीं जायेगी बेकार, भी दिग्गज नेता व मंत्रीगण शामिल रहे। रैली में मंडावी को सही श्रद्धाजंलि चुनाव में ओजस्वी के वोट करना जैसे नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ता साथ चल रहे थे। रैली में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कमान संभाल रखी थी। प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, बृजमोहन अग्रवाल, दिनेश कश्यप, केदार कश्यप समेत तमाम नेता रैली में साथ थे। जिस वाहन पर नेता सवार थे उसके आगे भीमा मंडावी की बड़ी सी तस्वीर भी लगा रखे थे।