मृतकों के परिजनों को 20 लाख मुआवजा, शाला प्रशासन 16 व भूपेश सरकार 4 लाख देगी
रायपुर। पश्चिम में स्थित भारतमाता स्कूल के दो बच्चों का कल महासमुंद के सिरपुर में डूबने से मौत हो गई। भारतमाता स्कूल के छात्र खुशदीप संधु और अमन शुक्ला कल अपने स्कूल से पिकनिक मनाने सिरपुर गए थे, जहाँ महानदी में डूबने से दोंनो की मौत हो गई। छात्रों के परिजन और आक्रोशित जनता द्वारा कल देर रात शाला प्रशासन के खिलाफ स्कूल के बाहर चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन किया गया। दोंनो बच्चों के परिजनों के साथ अन्य छात्रों के परिजनों ने भी देर रात तक शाला प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते रहे, स्थानीय जनता ने भी इस विरोध प्रदर्शन को अपना समर्थन दिया। इस दुर्घटना को लेकर स्थानीय विधायक विकास उपाध्याय परिजनों के साथ आज शाला प्रशासन के पास गए और परिजनों की ओर से शाला प्रशासन से बात की। दुखी परिजन और आक्रोशित जनता के साथ विधायक विकास उपाध्याय ने शाला प्रशासन से पीड़ित परिजनों को 16-16 लाख रुपये का मुआवजा दिलवाया। विधायक ने अपने निवास में बुलाकर स्वर्गवासी छात्र खुशदीप संधु के पिता को 16 लाख रुपये का चेक प्रदान किया, खुशदीप संधु के पिता के साथ रायपुर यूनियन के ज्ञानी बलजिंदर सिंह, हीरापुर गुरुद्वारा प्रधान निर्मल सिंह, रंजोध गिल, हैप्पी बाजवा, बलदेव सिंह भुल्लर भी थे उपस्थित। इस दुर्घटना को लेकर विधायक विकास ने पुलिस प्रशासन से भी मिले और घटना की जानकारी ली। इस दुखद घटना पर संवेदना प्रकट करते हुए विधायक ने कहा कि इस दुख की घड़ी में हम पीड़ित परिवार के साथ हैं और हर सम्भव मदद के लिए तैयार हैं। विकास ने कहा कि इस घटना को संज्ञान में लेते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने भी 4 लाख रुपये मुआवजा देने की बात कही और पीड़ित परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की।